कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा

जिला शिक्षा विभाग की ओर से उप डिप्टी डीईओ भू¨पदर कौर की अगुवाई में जिला स्तर के कला उत्सव मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 08:44 PM (IST)
कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा
कला उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया प्रतिभा

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा :

जिला शिक्षा विभाग की ओर से उप डिप्टी डीईओ भू¨पदर कौर की अगुवाई में जिला स्तर के कला उत्सव मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 104 टीमों ने भाग लिया। इसमें सोलो संगीत, सोलो डांस व पें¨टग मुकाबले करवाए गए। हर आइटम मुकाबलों में लड़के-लड़कियों के विभिन्न मुकाबले करवाए गए। मुकाबले के दौरान बताया गया कि इन मुकाबलों में जो विद्यार्थी राज्य स्तर पर पोजीशन हासिल करेगा उस विद्यार्थी को राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों के साथ भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत कुमार ने सभी विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी मुकाबलों रह गए है तो उनको अगले मुकाबले की तैयारी करनी चाहिए।

इस दौरान स्टेज सचिव की भूमिका रवि कुमार, विशेष ड्यूटी बलराज ¨सह बराड़, जिला वोकेशनल कोऑर्डिनेटर बल¨जदर ¨सह, जिला गाइडेंस काउंसलर, जसवीर ¨सह, नायाब ¨सह, सरबजीत ¨सह, बलकरन ¨सह, बल¨वदर कौर, अमनदीप कौर, चंद्र शेखर, दर्शन कौर, अमरजीत कौर, अमनदीप कौर, हरदर्शन सोहल, दलजीत ¨सह व परमजीत ¨सह ने निभाई। इस मौके पर अमनदीप ¨सह, आर्शदीप ¨सह, रजनी रानी, बलजीत कौर ने अपना सहयेाग दिया। ¨प्रसिपल सवीन किरन कौर ने शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया।

मुकाबले के नतीजे

- सोलो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट में पहला स्थान गुरवीर ¨सह, दूसरा स्थान गुरप्रीत ¨सह ने प्रापत किया। वहीं लड़कियों में पहला स्थान अमृतपाल कौर व दूसरा स्थान नीशा ने हासिल किया।

- सोलो म्यूजिक वोकल में पहला स्थान अमृतपाल व दूसरा स्थान शीना कौर ने हासिल किया।

- पें¨टग मुकाबले में पहला स्थान अर्शदीप ¨सह व दूसरा स्थापन र¨जदर ¨सह ने प्राप्त किया। वहीं लड़कियों में पहला स्थान अमृतपाल कौर जस्सी पो वाली व दूसरा स्थान वीरपाल कौर ने हासिल किया।

- सोलों डांस में पहला स्थान सिमरन ¨सह व दूसरा स्थान विक्की ¨सह ने हासिल किया। वहीं लड़कियों के मुकाबलों में पहला स्थान जसरीन कौर व दूसरा स्थान गुरप्रीत कौर ने हासिल किया।

chat bot
आपका साथी