पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी : जौहल

बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस में चौथा नेशनल वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 10:43 PM (IST)
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी : जौहल
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी : जौहल

संस, बठिडा : बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस में चौथा नेशनल वेबिनार करवाया गया। इस दौरान विशेष तौर पर एसकेएन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डॉ. जीत सिंह संधु, डॉ. गुरमीत सिंह धालीवाल व डिप्टी डायरेक्टर बीडी शर्मा ने विचार चर्चा की। इसके अलावा विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। खेतीबाड़ी अर्थशास्त्री सरदारा सिंह जौहल वेबिनार में शामिल हुए। उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थियों को चाहिए, वह अपना करियर अपने एप्टीट्यूड मुताबिक ही चुने व विभिन्न मापदंडों को ध्यान में रखकर संस्था का चुनाव करें। उन्होंने जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों, पाठयक्रम गतिविधियों व अनुशासन के मौके पर खास भूमिका निभानी चाहिए इस दौरान वाइस चांसलर डॉ. जीत सिंह संधु, एसकेएन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जेपुर ने लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों के करियर गाइडेंस एंड काउंसलिग के लिए बीएफजीआइ की तरफ से भरपूर प्रशंसा की गई।

chat bot
आपका साथी