नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार, भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद

जिला पुलिस ने बीते शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे भुक्की नशीली गोलियां शराब व लाहन बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:08 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार, भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद
नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार, भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने बीते शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे भुक्की, नशीली गोलियां, शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर लिया है।

सीआइए के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपित कालू लाल व राजू सिंह निवासी जिला बारा राजस्थान को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनसे 80 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ, जोकि वह राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर थाना संगत में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना नेहियांवाला के एसआइ सुखविदर सिंह ने गांव हररायेपुर के पास की नाकाबंदी के दौरान आरोपित मलकीत सिंह निवासी गांव अमरगढ़ व कुमिदर सिंह निवासी गांव जंडावाला को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनसे सात किलो डोडे चूरा पोस्त व 20 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना सदर बठिडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उनसे 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को नौ बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी