रोजगार मेलों का आयोजन 13 से 19 फरवरी तक

पंजाब सरकार के घर घर नौकरी तहत 13 से 19 फरवरी तक रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 05:03 PM (IST)
रोजगार मेलों का आयोजन 13 से 19 फरवरी तक
रोजगार मेलों का आयोजन 13 से 19 फरवरी तक

संस, ब¨ठडा : पंजाब सरकार के घर घर नौकरी तहत 13 से 19 फरवरी तक रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। यह मेले शहर की विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे। इसके तहत बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस में 13 व 14 फरवरी, महाराजा रणजीत ¨सह तकनीकी यूनिवर्सिटी में 15 से 17 फरवरी व गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो में रोजगार मेले लगाएं जाएंगे। इस संबंधी डीसी परनीत ने कहा कि चौथे पड़ाव के तहत मेगा रोजगार मेले में आठवीं से लेकर उच्च योग्यता वाले छात्र अपने हुनर के मुताबिक भाग ले सकते हैं। नौजवान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एडीसी साक्षी साहनी ने कहा कि रोजगार मेले के लिए युवाओं की तैयारी करवाने के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो ब¨ठडा की विभिन्न शैक्षणिक विभागों में चाहवान नौजवान की सुविधाओं के लिए मुफ्त पर्सनेलिटी डवलपमेंट क्लासें लगाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों से की अपील की ज्यादा से ज्यादा युवा नौकरी मेले में भाग लें।

chat bot
आपका साथी