संकीर्तन में प्रभु के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी की ओर से 19 वीं वर्षगांठ पर श्री हनुमान जी का संकीर्तन गीता भवन हाथी वाला मंदिर में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 04:22 PM (IST)
संकीर्तन में प्रभु के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
संकीर्तन में प्रभु के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

जासं, बठिडा : समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी की ओर से 19 वीं वर्षगांठ पर श्री हनुमान जी का संकीर्तन गीता भवन हाथी वाला मंदिर में करवाया गया। संकीर्तन का श्री गणेश पूजन सुधीर बांसल (समाजसेवी) , श्री हनुमान पूजन विजय काटिया (पंजाब नेशनल बैंक ) झंडा पूजन अशोक कांसल (कैशियर श्री गोशाला बठिडा ), माला अर्पण मुकेश गोयल (लाइफ स्टाइल), तिलक रसम साधु राम गोयल (वाइस प्रधान श्री गोशाला बठिडा ), ज्योति प्रज्ज्वलित जनकराज अग्रवाल (समाज सेवी) और आरती डीपी गोयल (ग्रीन सिटी) सुरिदर गर्ग (गर्ग मिल्क सेंटर) और लंगर सेवा विजय ग्रोवर एव शहर निवासियों द्वारा करवाई गई। इस मौके पर चेतन शर्मा स्वर संगम संकीर्तन मंडल द्वारा श्री गणेश वंदना गाकर शुभारंभ किया और कला दीपक गर्ग ने बालाजी महाराज के भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर स्टेज संचालन राकेश वर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संकीर्तन में मेयर बलवंत राय नाथ ने संस्था द्वारा गोवंश के भले के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया कि लंगर सेवा और जूतों की सेवा समाजसेवी संस्था श्री हरिओम शंकर चरण पादुका सेवा दल द्वारा की गई।

इस मौक पर पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला, सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम चंद गोयल , डिप्टी मेयर गुरविदर पाल कौर मांगट, अशोक भारती, राजिदर कुमार राजू , पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग, सुनील सिगला, राज कुमार सूद, राज कुमार गोयल, रमणीक वालिया, पवन गर्ग, कमल गर्ग, पवन सिगला, वीनू गोयल, राकेश नरूला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी