पंजाब एंड यूटी मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने जलाई सरकार के बजट की कॉपियां

पंजाब एंड यूटी मुलाजिम व पेंशनरों ने बजट में उनका कोई ध्यान न रखे जाने के विरोध में पंजाब सरकार के बजट की कॉपियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। इससे पहले उनके द्वारा अंबेडकर पार्क में मी¨टग कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान पीएसईबी ज्वाइंट फेडरेशन के नेता गुरसेवक ¨सह ने बताया कि पंजाब सरकार का पेश किया बजट मुलाजिम विरोधी है, जिसमें उनको किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है। जबकि सरकार को चाहिए कि डीए की बकाया किश्तें जारी की जाएं, कच्चे कर्मियों को पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, निजीकरण पर रोक लगाई जाए, पे कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाए। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:44 PM (IST)
पंजाब एंड यूटी मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने जलाई सरकार के बजट की कॉपियां
पंजाब एंड यूटी मुलाजिम संघर्ष कमेटी ने जलाई सरकार के बजट की कॉपियां

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा :

पंजाब एंड यूटी मुलाजिम व पेंशनरों ने बजट में उनका कोई ध्यान न रखे जाने के विरोध में पंजाब सरकार के बजट की कॉपियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। इससे पहले उनके द्वारा अंबेडकर पार्क में मी¨टग कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान पीएसईबी ज्वाइंट फेडरेशन के नेता गुरसेवक ¨सह ने बताया कि पंजाब सरकार का पेश किया बजट मुलाजिम विरोधी है, जिसमें उनको किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है। जबकि सरकार को चाहिए कि डीए की बकाया किश्तें जारी की जाएं, कच्चे कर्मियों को पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, निजीकरण पर रोक लगाई जाए, पे कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाए। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर 28 फरवरी को होने वाली मी¨टग में मुलाजिमों की मांगों को न माना गया तो वह संघर्ष करेंगे। इस दौरान पीआरटीसी रिटायर्ड वर्कर भाईचार यूनियन के प्रधान हरनेक ¨सह व महासचिव गुलाब गुरुसर ने बताया कि सरकार ने बजट में मुलाजिमों की पेंशनों पर भी कोई जिक्र नहीं किया, जिससे साबित होता है कि सरकार मुलाजिम विरोधी है। इस मौके पर दर्शन मौड़, गगनदीप ¨सह, गुरदीप ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी