पेंशनर्स ने की बकाए जारी करने की मांग

550वें प्रकाश पर्व पर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने का प्रण लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 04:32 PM (IST)
पेंशनर्स ने की बकाए जारी करने की मांग
पेंशनर्स ने की बकाए जारी करने की मांग

जासं, बठिडा : पीआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से की गई मीटिग के दौरान 550वें प्रकाश पर्व पर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने का प्रण लिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि जीवन फार्म नवंबर महीने में हर साल की तरह पेंशनरों के भरे जाते हैं। वहीं प्रधान बाली सिंह ने पेंशनरों को अपने मेंबरशिप फीस देकर रसीद लेने के लिए अपील की। इस दौरान मांग की गई के डीए के रहते क़स्तिों के बकाए जारी किए जाएं, पेंशनरों का रहता ईपीएस का बकाया जल्द दिया जाए, मेडिकल बिलों की पेमेंट की जाए, छठा पे कमीशन लागू किया जाए, जनवरी 2006 से पहले रिटायर हुए पेंशनरों की पेंशन में सुधार किया जाए, साल 2006 से 2011 तक रिटायर हुए पेंशनरों की पेंशन में बढ़ोतरी की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, नई बसों को डालकर टाइम टेबल में सुधार किया जाए, सभी डिपुओं में वाजिब रेट की कैंटीन को खोला जाए।

इस मौके पर गुरबचन सिंह, गुरतेज सिंह, कौर सिंह, गुरजीत सिंह, बलविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी