छंटनी के विरोध में पावरकाम के ठेका कर्मियों ने परिवारों समेत किया प्रदर्शन

पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन की ओर से बुधवार को अपने परिवारों के समेत पश्चिम जोन के चीफ इंजीनियर कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने में कर्मचारियों के बचे भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार तथा पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 03:53 PM (IST)
छंटनी के विरोध में पावरकाम के ठेका कर्मियों ने परिवारों समेत किया प्रदर्शन
छंटनी के विरोध में पावरकाम के ठेका कर्मियों ने परिवारों समेत किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बठिडा : पावरकाम एंड ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन की ओर से बुधवार को अपने परिवारों के समेत पश्चिम जोन के चीफ इंजीनियर कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने में कर्मचारियों के बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार तथा पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलिहार सिंह, उप प्रधान राजेश कुमार, सर्किल प्रधान चौधर सिंह, मलकीत सिंह, शेर सिंह, राकेश कुमार सुखविदर सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने कहा कि पावरकाम मैनेजमेंट तथा पंजाब सरकार निजीकरण करके ठेका कर्मचारियों की भारी लूट कर रही है। बिजली विभाग में काम होने के बावजूद ठेका कर्मचारियों की छंटनी कर रही है घर घर रोजगार देने का दावा करने वाली पंजाब सरकार ने ठेका कर्मचारियों को हटाकर उन्हें घर भेज रही है। इसी कारण ठेका कर्मचारियों की तरफ से परिवारों और बच्चों समेत लगातार संघर्ष किया जा रहा है। लेबर मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, पावरकाम के चेयरमैन वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव बीके जंजुआ तथा अन्य अधिकारियों के साथ उनकी कई बैठकें हुई थीं। इसमें नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने, हादसा पीड़ित परिवारों को पक्की नौकरी देने, छंटनी बंद करने, ईपीएफ तथा ईएसआई की हो रही कटौती का हिसाब देने, पुराना बकाया एरियर जारी करने, बोनस ग्रैच्युटी का प्रबंध करने का फैसला हुआ था, लेकिन मैनेजमेंट ने इन फैसलों को लागू नहीं किया। प्रदर्शनकारियों ने बैठक में हुए इन फैसलों को तुरंत लागू करने की मांग की। मांगें पूरी न होने की सूरत में 12 मार्च को परिवारों और बच्चों समेत पटियाला में राज्य स्तरीय प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस दौरान जगरूप सिंह, गुरविदर सिंह पन्नू, गुरप्रीत सिंह गुरी आदि नेताओं के अलावा विभिन्न संगठनों के नेताओं ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी