अध्यापकों की भर्ती न हुई तो होगा प्रदर्शन

संस बठिडा टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन ने स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से मास्टर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:21 PM (IST)
अध्यापकों की भर्ती न हुई तो होगा प्रदर्शन
अध्यापकों की भर्ती न हुई तो होगा प्रदर्शन

संस, बठिडा : टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन ने स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से मास्टर केडर के 2182 पदों में किए मामूली बढोतरी को नामंजूर किया गया है। शिक्षा विभाग ने सिर्फ 600 पदों को ही बढ़ाया गया है। इसमें सामाजिक विज्ञान की सिर्फ 54, पंजाबी विषय की 62, हिदी की 52 पदों की भर्ती की जा रही है, जबकि अन्य विषयों के टेट पास उम्मीदवार करीब तीस हजार है। सांस्कृति, ड्राइंग व खेतीबाड़ी विषयों के पदों को निकाला नहीं गया। जिस कारण सभी अध्यापकों में भारी रोष है। प्रदेश प्रधान सुखविदर सिंह व प्रेस सचिव रणदीप संगतपुरा ने कहा कि अगर अब सरकारी स्कूलों में नए दाखिले दो लाख हो चुके हैं, फिर भी सरकार अध्यापकों की भर्ती नहीं हो रही। नेताओं ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया अधीन पदों में तुरंत बढ़ावा करते हुए पदों की संख्या में 15 हजार की जाए। बार्डर एरिया नियुक्ति की शर्त को हटाया जाए व टेस्ट पास करने के बावजूद नौकरी के कारण बेरोजगार हुए उम्मीदवारों की उम्र 37 से 42 किया जाए।

chat bot
आपका साथी