रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन

भारतीय रेल के निजीकरण तथा निगमीकरण के विरोध में रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 08:51 PM (IST)
रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन
रेलवे कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संस, बठिडा : शेरगढ़ रेलवे स्टेशन पर नार्थ वेस्टर्न रेलवे इंप्लाइज यूनियन की बठिडा शाखा ने भारतीय रेल के निजीकरण तथा निगमीकरण के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने 100 दिनों का एजेंडा जारी किया है जिसमें रेलवे के सात उत्पादन इकाइयों को निगम बनाने का प्रस्ताव है जो कर्मचारियों को मंजूर नहीं है। वहीं सचिव नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि 6 जुलाई तक चलने वाले प्रदर्शन में कल मंडी डबवाली स्टेशन पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर सहायक सचिव जगसीर सिंह, लाला भीम चंद, रूप सिंह, तीतर सिंह, जीत सिंह इत्यादि वरिष्ठ साथियो के अलावा अमजद, यूथ विग शेरगढ़ स्टेशन और उसके आस पास के करीब 30 कर्मचारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी