छप्पड़ में मरी मछलियां, बदबू से परेशान हुए तो प्रदर्शन

संवाद सूत्र,भुच्चो मंडी : गांव चक्क फतेह ¨सह वाला में मछलियां पालने वाले को ठेके पर दिए छप्पड़ में मछ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 07:49 PM (IST)
छप्पड़ में मरी मछलियां, बदबू से परेशान हुए तो प्रदर्शन
छप्पड़ में मरी मछलियां, बदबू से परेशान हुए तो प्रदर्शन

संवाद सूत्र,भुच्चो मंडी : गांव चक्क फतेह ¨सह वाला में मछलियां पालने वाले को ठेके पर दिए छप्पड़ में मछलियां मर जाने से बदबू फैलने लगी है। इससे गांव वासियों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। गांव का पुराना छप्पड़ जो कि पांच एकड़ में है जिसमें से एक एकड़ में नालियों का गंदा पानी और चार एकड़ में पशु नहलाने के लिए बना हुआ है। गंदे पानी वाले छप्पड का पानी मोटर द्वारा भुच्चो से जंडूका को जाते सीवरेज में फैंका जाता है। किसी कारण कुछ दिनों से यह मोटर बंद होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हुई और इसका पानी ओवरफलो होकर पशु नहलाने वाले छप्पड़ में घुस गया, जिसके साथ इसमें पल रही मछलिया मर गई। गांव निवासियों अवतार ¨सह, मास्टर जगसीर ¨सह, भीम ¨सह, हुश्यार ¨सह, गगन ¨सह ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते कहा कि छप्पड़ में मरी मछलियों के कारण गंदगी फैल गई है। जिससे बुरी तरह बदबू मारने लगी है। उन्होंने कहा के नगर संबंधित विभाग को सूचना देने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली। सारे गांव का यह मेन रास्ता है। पढ़ने वाले छोटे बच्चे स्कूल के लिए यहीं से गुजरते हैं। पंचायत मैंबर बूटा ¨सह ने बताया कि यह छप्पड़ तीन साल के लिए मछली पालकों को ठेके पर दिया हुआ है।

chat bot
आपका साथी