कैदी डोंगल का कर रहे इस्तेमाल, अज्ञात पर केस

केंद्रीय जेल बठिडा में तमाम सख्ती के बावजूद कैदी मोबाइल फोन का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:13 AM (IST)
कैदी डोंगल का कर रहे इस्तेमाल, अज्ञात पर केस
कैदी डोंगल का कर रहे इस्तेमाल, अज्ञात पर केस

जासं, बठिडा : केंद्रीय जेल बठिडा में तमाम सख्ती के बावजूद कैदी मोबाइल फोन का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि जेल के अंदर कैदियों ने वाईफाई नेटवर्क भी चला रहे हैं। इसके लिए बाकायदा वाईफाई डोंगल का प्रयोग किया जा रहा है। बैरक के सभी कैदी मोबाइल फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे। जेल प्रशासन पिछले छह माह में 50 से अधिक मोबाइल कैदियों व विचाराधीन कैदियों से बरामद कर चुका है। जेल प्रशासन जिस कैदी से मोबाइल फोन मिलता है उसके खिलाफ कैंट थाना में केस दर्ज करवाकर खाना पूर्ति कर देता है।

थाना कैंट पुलिस के पास केंद्रीय जेल बठिडा के सहायक सुपरिंटेंडेंट सुरिदरपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि जेल में तलाशी के दौरान ब्लाक नंबर दो के ब्लॉक नंबर पांच में उन्हें एक मोबाइल फोन, एक वाईफाई डोंगल, चार्जर, हेडफोन व कुछ नगदी मिली है। यह सामान किस कैदी ने जेल में रखा था इसकी जानकारी जेल प्रशासन को नहीं मिल सकी है। जेल प्रशासन ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। वाईफाई का इस्तेमाल उस बैरक से लगभग सभी कैदी कर रहे होंगे व इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बैरक में दूसरे कैदियों व हवालातियों के पास भी मोबाइल हो सकता है। पंजाब में विभिन्न जेलों में कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए गए हैं जो कैदियों से मोटी राशि वसूल कर उन्हें नशा व मोबाइल फोन जैसी सुविधाएं जेल में प्रदान करते थे।

chat bot
आपका साथी