48 घंटे बाद हत्यारोपित को गिरफ्तार नहीं सकी पुलिस

बसंत पचंमी की पूर्व संध्या मैहना चौक में सेंट जेवियर स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 12:04 AM (IST)
48 घंटे बाद हत्यारोपित को गिरफ्तार नहीं सकी पुलिस
48 घंटे बाद हत्यारोपित को गिरफ्तार नहीं सकी पुलिस

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : मैहना चौक में सेंट जेवियर स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र रम¨नदर ¨सह (18) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 48 घंटे बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि, पुलिस की विभिन्न टीमें फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस का कहना है कि सोमवार को आरोपित ललित व उसके दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर में छापेमारी की। लेकिन वह अपने घर से फरार है। वहीं पुलिस ने सोमवार को मृतक रम¨नदर ¨सह के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है, जबकि आरोपित मैकेनिक ललित की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आएगा।

वहीं घटना की रात्रि आरोपित ललित के साथ कौन- कौन मौजूद था, उनके बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है। उधर, सूत्र बताते है कि मृतक रम¨नदर व उसके दोस्त अपने परिजनों से शादी में जाने की बात कहकर घर से बाहर गए थे। उन्होंने शहर के मैरिज पैलेस में आयोजित शादी समारोह में शिरकत भी की थी। वहां पर कुछ युवकों ने ¨ड्रक भी की। जिसके बाद वह कार लेकर शहर के चक्कर लगते रहे। घटना के समय आरोपित ललित मृतक रम¨नदर व उसके दोस्तों के साथ ही मौजूद था। मैहना चौक में पहुंचने पर उनका किसी बात को लेकर तकरार हो गया और ललित ने रिवाल्वर से रम¨नदर को डराने को कोशिश की। सूत्राों के मुताबिक ललित दो नहीं बल्कि तीन फायर किए थे, जिसमें एक हवा में, तो दूसरा जमीन पर किया, जब उसने तीसरा फायर करने की कोशिश की, तो पहले गोली चली नहीं, फिर अचानक गोली चल गई और वह रम¨नदर के पेट में जा लगी। गोली लगने के बाद लहूलुहान हुए रम¨नदर को उसके दोस्तों व ललित ने उठाकर तुरंत मैक्स अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद सभी दोस्त घायल रम¨नदर को मानसा रोड स्थित एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसकी रविवार को मौत हो गई।

उनके सामने हुई हत्या की घटना: ताया

वहीं कोतवाली पुलिस को दिए बयानों में मृतक के ताया गुरनैब ¨सह ने बताया कि उसका भतीजा रम¨नदर को शनिवार रात्रि ब¨ठडा के दो दोस्त दिपांशु व गुरनुर ¨सह अपनी स्विफ्ट कार में बिठाकर बसंत पंचमी का त्योहार मनाने संबंधी घर लेकर गए थे। देर रात तक उसका रम¨नदर घर वापस नहीं आया, तो वह और उसका दोस्त लखवीरपाल निवासी परसराम को साथ लेकर उसे ढूंढने के लिए जब वह मैहना चौक पहुंचे, तो देखा कि ललित उसके भतीजे रम¨नदर ¨सह के साथ बहसबाजी कर रहा था और बोल रहा था कि मोटरसाइकिल रिपेय¨रग के पैसे नहीं दिए। देखते-देखते ललित ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले हवाई फायर किया, तो दूसरा रम¨नदर के पेट में ठोंक दिया। फायर करने के बाद आरोपित ने कहा कि पैसे ना देने का नतीजा भुगता है। जिसके बाद आरोपित ललित ने उनकी तरफ अपना रिवाल्वर सीधा कर लिया, जिसे देखकर वह घबरा गए और पीछे हो गए। उसके बाद ललित घायल रम¨नदर को अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में डालकर ले गए। जिसके बाद वह अपने दोस्त लखवीरपाल को साथ लेकर अपने भतीजे रम¨नदर ¨सह के बारे में सिविल अस्पताल में दाखिल होने संबंधी पड़ताल भी की, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि वह एक प्राइवेट अस्पताल में है, जहां पर उसकी मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी