गांव लहरी में घर पर की फायरिग, छह लोगों पर केस दर्ज

हथियारबंद लोगों ने एक व्यक्ति के घर पर अंधाधुंध फायरिग कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 09:51 PM (IST)
गांव लहरी में घर पर की फायरिग, छह लोगों पर केस दर्ज
गांव लहरी में घर पर की फायरिग, छह लोगों पर केस दर्ज

जासं,तलवंडी साबो: सोमवार देर रात थाना तलवंडी साबो के गांव लहरी में उस समय दशहत का माहौल पैदा हो गया, जब हथियारबंद लोगों ने एक व्यक्ति के घर पर अंधाधुंध फायरिग कर दी। इसके बाद घर के मालिक ने भी जवाबी फायरिग की, जिसके बाद हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर दो ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना तलवंडी साबो के प्रभारी रविदर सिंह ने बताया कि राज सिंह निवासी तलवंडी साबो ने बयान दर्ज करवाए हैं कि बीती 15-16 नवंबर की देर रात को गुरसेवक सिंह निवासी गांव लहरी व जगदेव सिंह निवासी गांव तख्तमल ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर फायरिग कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने बचाव के लिए जवाब फारयिग की। इसके बाद उक्त लोग मौके से फरार हो गए। पीड़ित राज सिंह की शिकायत पर आरोपित गुरसेवक सिंह व जगदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हाइड्रा क्रेन ड्राइवर की लापरवाही से प्रवासी मजदूर की मौत गांव जीदा स्थित स्पो‌र्ट्स किग इंडस्ट्रीज में हाइड्रा क्रेन के चालक की कथित लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतक प्रवासी मजदूर के भाई की शिकायत पर आरोपित क्रेन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देकर विवेक प्रताप सिंह निवासी उदयपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह और उसका भाई विपन प्रताप सिंह गांव जीदा स्थित स्पो‌र्ट्स किग फैक्टरी में काम करते हैं। गत 14 नवंबर को आरोपित हिम्मत सिंह निवासी गांव मुनक खुर्द जिला होशियारपुर हाइड्रा क्रेन के जरिए ट्राले से लोहे की बड़ी-बड़ी प्लेट नीचे उतर रहा था। आरोपित की लापरवाही के कारण क्रेन से लोहे की प्लेट नीचे गिर गई और काम कर रहे उसके भाई विपन प्रताप सिंह पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हिम्मत सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी