राहगीरों से झपटते थे मोबाइल फोन, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

सीआइए ने मोबाइल फोन की झपटमारी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 04:55 PM (IST)
राहगीरों से झपटते थे मोबाइल फोन, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
राहगीरों से झपटते थे मोबाइल फोन, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

जासं,बठिडा

सीआइए ने मोबाइल फोन की झपटमारी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में तीन नाबालिग है। यह गिरोह चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर बेचता था। चारों आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल फोन झपटते थे। पुलिस ने आरोपितों से 21 मोबाइल फोन बरामद किया है, जोकि शहर के विभिन्न एरिया से अलग-अलग लोगों से झपटे गए थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि ज्यादातर वारदातें उन्होंने बठिडा शहर के अंदर की हैं।

सीआइए स्टाफ टू के एएसआइ गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ढिल्लो कालोनी निवासी लवजीत सिंह ने गुरु गोबिद सिंह नगर व शक्ति नगर निवासी तीन नाबालिग लड़कों से मिलकर एक गिरोह बना रखा है। यह गिरो छीने गए मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेच देते थे। वारदातों को अंजाम देने के लिए इनके पास एक बाइक भी है। आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने की ताक में ठंडी सड़क नजदीक पोखरमल की कंटीन के पास घूम रहे था। इनके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित लवजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसे करीब सात मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि उसकी पूछताछ के बाद उसके अन्य तीनों नाबालिग साथियों को पकड़ कर उनके 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए। एएसआइ गुरप्रीत सिंह के मुताबिक आरोपित लवजीत सिंह इस गिरोह का सरगना है। यह गिरोह मोबाइल को ओएलएक्स के जरिए बेचते थे। उन्होंने बताया कि आरोपित लवजीत को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। तीनों नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी