जिले में विधानसभा चुनाव के लिए अब 1192 केंद्रों पर होगा मतदान

राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब तैयारियां शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 04:21 AM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 04:21 AM (IST)
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए अब 1192 केंद्रों पर होगा मतदान
जिले में विधानसभा चुनाव के लिए अब 1192 केंद्रों पर होगा मतदान

जागरण संवाददाता, बठिडा: राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब तैयारियां शुरू हो गई है। जिले की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर पोलिग बूथों की गिनती को बढ़ा दिया गया है। इसके तहत 2022 में 1144 की जगह 1192 पोलिग बूथों पर चुनाव होंगे। इन पोलिग बूथों का विस्तार चुनाव कमिशन ही हिदायतों के अनुसार किया गया है।

कोरोना के चलते पोलिग बूथों की गिनती बढ़ाई गई है। क्योंकि इस बार एक पोलिग बूथ पर 1200 से ज्यादा लोग वोट नहीं डाल सकेंगे। इनका विस्तार 2019 के चुनावों के बाद किया गया है। हालांकि हर बार नए पोलिग बूथ बनाए जाते हैं, लेकिन उनकी गिनती इतनी ज्यादा नहीं होती। मगर इस बार कोरोना को देखते हुए इनकी गिनती में ज्यादा विस्तार किया गया है, जबकि पोलिग बूथों का विस्तार करने को लेकर जिले के चुनाव अधिकारियों की ओर से राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों के साथ कई बार मीटिगें भी की गई। जिसके चलते इनको पास करने के बाद मंजूरी के लिए चुनाव कमिशन के पास भेजा गया। वहीं इसकी अब मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर चुनाव तहसीलदार गुरचरन सिंह ने बताया कि चुनावों को लेकर तैयारी चल रही है। जिसके तहत पोलिग बूथों में विस्तार किया गया है। यह कोरोना को देखते हुए किया गया है। एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। चुनावों को लेकर वोटिग मशीनें भी पहुंची

जिले में होने वाले चुनावों को लेकर वोटिग मशीनें भी पहुंच चुकी हैं, जिनकी अब टेस्टिग का काम भी शुरू होने वाला है। इसके लिए चुनाव में ड्यूटी करने वाले स्टाफ को पहले ट्रेनिग दी जाएगी। जिले में होने वाले चुनावों के लिए पहले 1397 कंट्रोल यूनिट थे, लेकिन अब पोलिग बूथों का विस्तार करने के बाद 284 कंट्रोल यूनिट नए आए हैं। इसके चलते इनकी गिनती 1681 हो गई है। इसके अलावा पहले वीवीपैट भी 1375 थे, तो अब 432 नए आए हैं। इनकी गिनती अब 1807 हो गई है। हालांकि जिले में पोलिग बूथों की गिनती 1192 हो गई है, लेकिन कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट को इसलिए ज्यादा मंगवाया जाता है, अगर कोई मशीन खराब हो जाए तो मौके पर उसकी जगह दूसरी मशीन लगाकर बदलाव किया जा सके।

बठिंडा शहरी और देहाती में सबसे ज्यादा वीआइपी वोटर

जिले में एक नवंबर को जारी हुई वोटर लिस्ट के अनुसार इस समय 10,48,779 वोटर हैं। इसमें 5,55,993 पुरुष वोटर हैं तो 4,92761 महिला वोटर हैं। इसके अलावा 25 वोटर थर्ड जेंडर हैं। वहीं रामपुरा हलके में पांच, भुच्चो मंडी में तीन, बठिडा शहरी में 51, बठिडा देहाती में 51, तलवंडी साबो में आठ व मौड़ में 11 वीआइपी वोटर हैं। वहीं रामपुरा में 774, भुच्चो मंडी में 1737, बठिडा शहरी में 1250, बठिडा देहाती में 1322, तलवंडी साबो में 883 व मौड़ में 818 दिव्यांग वोटर हैं।

chat bot
आपका साथी