संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से आदर्श स्कूल टीचर की मौत

मॉडल टाउन फेस तीन में रहते एक व्यक्ति की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:59 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से आदर्श स्कूल टीचर की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से आदर्श स्कूल टीचर की मौत

जासं,बठिडा : मॉडल टाउन फेस तीन में रहते एक व्यक्ति की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रगट सिंह पुत्र बलविदर सिंह के तौर पर हुई। मृतक आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंदगढ़ में टीचर लगा हुआ था। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस के मुताबिक माडल टाउन फेस तीन की रहने वाली परमिदर कौर ने बयान देकर बताया कि बीती 17 सितंबर को वह अपने घर में काम कर रही थी। सुबह आठ बजे के करीब उसके पति के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। पीड़िता ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, जिसके चलते उसने अपने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया और अंदर जाकर देखा तो उसका पति खून से लथपथ पड़ा था। परमिदर कौर ने बताया कि उसने अपने पड़ोसियों की मदद से गंभीर रूप से घायल पड़े अपने पति प्रगट सिंह को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन बीती 19 सितंबर को उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी