गुडविल सोसायटी ने स्लम बस्तियों में रवाना की मोबाइल स्कूल वैन

आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बचों की शिक्षा के लिए स्लम बस्तियों के लिए मोबाइल स्कूल वैन रवाना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 09:35 PM (IST)
गुडविल सोसायटी ने स्लम बस्तियों में रवाना की मोबाइल स्कूल वैन
गुडविल सोसायटी ने स्लम बस्तियों में रवाना की मोबाइल स्कूल वैन

संस, बठिडा: शहर की प्रमुख सामाजिक व शैक्षिक संस्था गुडविल सोसायटी की तरफ से आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए स्लम बस्तियों के लिए मोबाइल स्कूल वैन रवाना की गई। इस वैन का उद्घाटन 103 साल की बुजुर्ग महिला माता विद्या देवी ने रीबन काटकर किया।

प्रमुख समाज सेवी व व्यवसायी पवन कुमार जिदल की माता विद्या देवी ने बताया कि उनकी दिल की इच्छा थी कि झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले बच्चों को एक सुविधा संपन्न स्कूल मिले। आम तौर पर बस्तियों में पढ़ने के लिए स्थान, माहौल व स्वच्छता की कमी रहती है। इसके लिए उन्होंने अपने बेटे पवन कुमार जिदल से इस तरह की वैन तैयार करवाकर इन इलाकों में भेजने के लिए कहा ताकि बच्चे अपनी सुविधा व समय के साथ अनुकूल स्थान में शिक्षा हासिल कर सके। यह वैन थर्मल प्लाट के नजदीक स्थित स्लम एरिया के लिए चलाई गई है। जरूरत अनुसार इसे शहर के अन्य इलाकों में भी भेजा जा सकेगा। वैन में शिक्षा हासिल करने के लिए हर जरूरी साजों सामान की व्यवस्था की गई है। पवन कुमार जिदल ने इस वैन के लिए एक लाख एक हजार रुपये की राशि भी दान की। इस वैन के चलते बच्चे अब बरसात, सर्दी व गर्मी के मौसम में भी बिना किसी रुकावट के पढ़ सकेंगे। गुडविल सोसायटी के प्रधान मनोहर लाल गर्ग ने प्रोजेक्ट शुरू करवाने में सहयोग देने वाले लोगों का अभार जताया। इस मौके पर मुख्यातिथि संस्था सचिव इंजी केके गर्ग, इंजी आइजे गुप्ता, मनोहर सेठी, प्रो. पीसी गर्ग व कामरा भी हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी