मीटर रीडरों ने वेतन की मांग को लेकर लगाया धरना

वेतन न मिलने को लेकर मंगलवार को मीटर रीडरों ने सराभा नगर स्थित दफ्तर के समक्ष धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:48 PM (IST)
मीटर रीडरों ने वेतन की मांग को लेकर लगाया धरना
मीटर रीडरों ने वेतन की मांग को लेकर लगाया धरना

जागरण संवाददाता, बठिडा : पिछले मार्च महीने से लेकर अभी तक वेतन न मिलने को लेकर मंगलवार को मीटर रीडरों ने सराभा नगर स्थित दफ्तर के समक्ष धरना लगाया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में गोनियाना, संगत मंडी और बठिडा के मीटर रीडर शामिल थे। परमिदर सिंह, जगदेव सिंह, हरदेव सिंह, जीवन दीप आदि ने बताया कि वे संगत, गोनियाना और बठिडा सब डिवीजन में बीते मार्च माह से काम कर रहे हैं। पहले वह कोजिन कंपनी के अधीन काम करते थे। इस सभी कर्मियों ने 15 हजार रुपये का ड्राफ्ट भी कंपनी को सिक्योरिटी के तौर पर दिया था। लेकिन अगस्त माह में कोजिन कंपनी का ठेका खत्म हो गया और नई कंपनी के पास काम आ गया। लेकिन अभी तक न तो पुरानी कोजिन कंपनी ने उन्हें वेतन दिया है और ही नई कंपनी ने वेतन दिया है। नई कंपनी के पास काम करते हुए भी उन्हें करीब तीन महीने होने वाले हैं। जबकि उन्हें बेहद आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ है। उन्होंने कहा कि पुरानी कंपनी ने उनके सिक्योरिटी के तौर पर लिए 15 हजार रुपये भी वापस नहीं किए हैं। इस संबंध में तीन बार कंपनी के जोनल मैनेजर को पत्र लिखे जा चुके हैं। लेकिन सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला है। प्रदर्शनकारियों ने उनका तुरंत वेतन जारी करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी