40 लोगों के लिए कोरोना टेस्ट

रामामंडी सेहत विभाग की टीम ने रिफाइनरी स्थिति बजरंग कॉलोनी में एकांतवास किए चालीस व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 11:13 PM (IST)
40 लोगों के लिए कोरोना टेस्ट
40 लोगों के लिए कोरोना टेस्ट

संसू, रामामंडी: सीनियर मेडिकल अफसर तलवंडी साबो डॉ गुरजीत सिंह की अगुवाई में सेहत विभाग की टीम ने रिफाइनरी स्थिति बजरंग कॉलोनी में एकांतवास किए चालीस व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए । एसएमओ डॉ गुरजीत सिंह ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कोई वैक्सीन का निर्माण नहीं हुआ है। इसलिए जरूरी एहतियात बरतकर इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। इस मौके डॉ. जगरूप सिंह, डॉ. सुखपाल सिंह, राम कौर, गुरप्रीत कौर तथा दर्जा चार कर्मचारी प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी