स्वच्छता टीम ने गीले व सूखे कचरे के प्रति किया जागरूक

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने को लेकर नगर निगम की टीम लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:11 AM (IST)
स्वच्छता टीम ने गीले व सूखे कचरे के प्रति किया जागरूक
स्वच्छता टीम ने गीले व सूखे कचरे के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, बठिडा : लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने और घर व आसपास सफाई रखने को लेकर नगर निगम की स्वच्छ भारत अभियान की टीम लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत बुधवार को नई बस्ती, वीर कॉलोनी, आर्य नगर, गणेश नगर, अग्रवाल कॉलोनी में लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छ भारत अभियान की कोऑर्डिनेटर वंशिता पुरी की अगुआई में मोटीवेटर लोकपाल, रिकू कुमारी, प्रीति तथा अंकिता ने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ बैठकों का आयोजन करके लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने और इसी तरह से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले मिनी टिप्परों को उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता-2020 से भी अवगत कराया और लोगों को सफाई रखने की अपील करते हुए इसमें पहले की तरह सहयोग देने की अपील की, ताकि बठिडा को न केवल तीसरी बार सफाई के मामले में राज्य का अव्वल शहर बनाया जा सके, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की रैंकिग में ऊपर आया जा सके।

chat bot
आपका साथी