हवालात से भागे थे आरोपित, एएसआइ समेत चार पुलिस कर्मियों पर केस

जाली करंसी के साथ पकड़े गए तीन आरोपित बीते दिनों पुलिस थाने से भाग गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 11:05 PM (IST)
हवालात से भागे थे आरोपित, एएसआइ समेत चार पुलिस कर्मियों पर केस
हवालात से भागे थे आरोपित, एएसआइ समेत चार पुलिस कर्मियों पर केस

जासं, बठिडा : जाली करंसी के साथ पकड़े गए तीन आरोपित बीते दिनों पुलिस थाने से भाग गए थे। फरार हुए आरोपितों को थाना नंदगढ़ पुलिस ने दोबारा से गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें जेल भेज दिया। मामले की जांच करने में चार पुलिस मुलाजिमों की लापरवाही सामने आई। एसएसपी के आदेश पर थाना नंदगढ़ पुलिस ने एएसआइ बलविदर सिंह, सिपाही मनदीप सिंह, होमगार्ड जवान जसपाल सिंह, बेअंत सिंह समेत फरार हुए चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बठिडा पुलिस ने बीते दिनों फर्जी करंसी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते आरोपित गावं रायके कलां निवासी वरिदर सिंह उर्फ बाबा, लखवीर सिंह, गांव मधीर निवासी जसविदर सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ जोबनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 8.62 लाख रुपये की जाली करंसी के अलावा एक प्रिटर, नोट बनाने के लिए प्रयोग किए जाते खाली पेज व अन्य सामान के साथ काबू किया था। उन्हें हवालात में बंद किया गया था, लेकिन बीती शनिवार रात को उक्त चारों आरोपित हवालात का गेट खोलकर थाने से फरार हो गए।

आरोपितों को थाना संगत पुलिस टीम ने रविवार को गांव फुल्ला मिठ्ठी से गिरफ्तार कर उन्हें थाना नंदगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना नंदगढ़ के एसएचओ इंस्पेक्टर भूपिदर सिंह की तरफ से की गई जांच में सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात एएसआइ बलविदर सिंह, सिपाही मनदीप सिंह, होमगार्ड जवान जसपाल सिंह, बेअंत सिंह ने हवालात को ताला ही नहीं लगाया था, जिसके कारण वह फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने पुलिस मुलाजिमों समेत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी