वैक्सीन का तीसरा चरण: पहले दिन 41 लोगों ने लगवाया टीका

कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के पहले जिले में महज 41 लोगों ने ही टीका लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:27 PM (IST)
वैक्सीन का तीसरा चरण: पहले दिन 41 लोगों ने लगवाया टीका
वैक्सीन का तीसरा चरण: पहले दिन 41 लोगों ने लगवाया टीका

जासं,बठिडा: कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के पहले जिले में महज 41 लोगों ने ही टीका लगवाया। इनके अलावा 119 हेल्थ वर्करों व 130 फ्रंट लाइन वर्करों ने भी वैक्सीन लगवाई।

सिविल अस्पताल के कोविड वैक्सीन सेंटर पर सोमवार को एडीसी जरनल राजदीप सिंह बराड़ व निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कोविड-19 की पहली डोज लगवाई। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. रमनदीप सिगला विशेष तौर पर मौजूद थे। एडीसी राजदीप बराड़ ने कोविड वैक्सीनेशन कर रहे मेडिकल व पैरा मेडिकल के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को पहल के आधार पर टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने आम जनता को अपील कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन संबंधी फैल रही अफवाहों से बचें। वहीं निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस टीकाकरण से हमारा समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्करों व अन्य विभाग के कर्मचारियों को अपील कि वह हर हाल में वैक्सीन लगवाएं ताकि कोरोना को हराया जा सके। 9431 कोरोना पीड़ित सेहतमंद होकर घर लौटे डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि सोमवार तक जिले में कोविड-19 के कुल 144880 सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें 9774 लोगों को रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है, जबकि 9431 कोरोना पीड़ित सेहतमंद होकर अपने घर लौट चुके है। इस समय जिले में कुल 112 कोरोना केस एक्टिव है, जबकि अब तक 231 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो चुकी है। डीसी ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 22 नए कोरोना मरीज मिले है, तो 7 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

chat bot
आपका साथी