हादसों में घायल हुए लोगों को सहारा जनसेवा ने अस्पताल पहुंचाया

विभिन्न हादसों के दौरान जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 05:30 PM (IST)
हादसों में घायल हुए लोगों को 
सहारा जनसेवा ने अस्पताल पहुंचाया
हादसों में घायल हुए लोगों को सहारा जनसेवा ने अस्पताल पहुंचाया

जासं, बठिडा : सहारा जनसेवा की ओर से विभिन्न हादसों के दौरान जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके तहत बठिडा डबवाली रोड पर इंजीनियरिग कॉलेज के पास एक कार अचानक संतुलन बिगड़ जाने खेत में गिर गई। यह कार डबवाली की तरफ से आत रही थी, जिसको आगे लुधियाना जाना था। वहीं दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के हरबंस सिंह व संदीप गोयल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार में सवार तीन जख्मी लोगों को निकालकर अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। घायलों की शिनाख्त राजस्थान के पीलीबंगा के दिवेश पुत्र नरेश, दीपक पुत्र राम गोपाल व प्रेम पुत्र सुरेश कुमार के तौर पर हुई। इसके अलावा फौजी चौक में दो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से जख्मी हो गए। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार व संदीप गिल ने मौके पर पहुंच कर जख्मी मोटरसाइकिल सवार अजीत रोड के राजेंद्र कुमार पुत्र किशन लाल व दीपक कुमार पुत्र संजय कुमार को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी