इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले आज, सनी को लेकर बढ़ी धड़कनें

टेलीवीजन जगत के सबसे बड़े सिगिग शो इंडियन आइडल के 11वें सीजन के परिणाम की घड़ी आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:10 AM (IST)
इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले आज, सनी को लेकर बढ़ी धड़कनें
इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले आज, सनी को लेकर बढ़ी धड़कनें

सुभाष चंद्र, बठिडा : टेलीवीजन जगत के सबसे बड़े सिगिग शो इंडियन आइडल के 11वें सीजन के परिणाम की घड़ी आ गई है। इस शो का ग्रैंड फिनाले रविवार रात होने जा रहा है। रविवार की रात को इंडियन आइडल के टॉप 5 के प्रतिभागी सीजन 11 की ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे। मुकाबला तो इस समय पांचों प्रतियोगियों के बीच ही होगा, लेकिन माना जा रहा है कि अब तक सर्वाधिक चर्चा बटोर रहे बठिडा की सनी हिदुस्तानी की महाराष्ट्र के लातूर के रोहित राउत से कांटे की टक्कर है। पिछले कई सप्ताह से रोहित भी सनी के बराबर वोट बटोर रहे हैं। मुकाबले में कुल पांच, पंजाब

के दो युवक इंडियन आइडल 11 के टॉप 5 में इस समय पंजाब के दो प्रतिभागी शामिल हैं। इसमें बठिडा के सनी के अलावा अमृतसर के रिद्धम कल्याण हैं। इन दोनों के अलावा लातूर के रोहित राऊत, कोलकाता की अंकोना मुखर्जी तथा यहीं के अदरीज घोष शामिल हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले तक बूट पॉलिश करते रहे बठिडा के सनी हिदुस्तानी ने अपनी दमदार प्रस्तुतियों से न केवल खूब नाम कमाया है, बल्कि अब तक बॉलीवुड की तीन हिदी फिल्मों में गाने का अवसर भी हासिल किया है। उसे नुसरत फतेह अली खान की रूह के नाम से भी जाने जाना लगा है। लेकिन लातूर का रोहित राऊत अपनी अलग-अलग गायिकी की प्रस्तुतियों से उसे खूब टक्कर दे रहा है। उधर, अमृतसर का रिद्धम कल्याण भी अपनी गायिकी के दम पर फाइनल तक पहुंच चुका है। उसे पंजाबी मुंडे के नाम से जाना जा रहा है। इंडियन आइडल में एक मात्र महिला प्रतिभागी कोलकाता की अंकोना मुखर्जी है। बठिडा में सनी को वोटिग के लिए अपील

सनी को लेकर बठिडा वासियों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। सभी ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। उसके प्रशंसक अपने परिचितों को भी सनी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उसे वोटिग करने औरों से भी कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आधे घंटे की वोटिग पर निर्भर होगा परिणाम

ग्रैंड फिनाले के लाइव प्रोग्राम के दौरान वोटिग की संख्या पर ही इंडियन आइडल-11 के विजेता का चुनाव होगा। रात को करीब साढ़े दस से 11 बजे तक का कार्यक्रम लाइव होगा। इस दौरान पांचों प्रतिभागियों को वोटिग की जा सकेगी। इस अवधि के दौरान ही जिसे सर्वाधिक वोट मिलेंगे वही इस सीजन का इंडियन आइडल बनेगा। शो रविवार रात रात आठ बजे शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी