लड़की की शादी में दिया शगुन

गांव कोठे हिम्मतपुरा की पंचायत की ओर से महिलाओं के सम्मान में शुरू की गई माता गुजरी शगुन स्कीम तहत ग्राम पंचायत की ओर से लड़की की शादी में शगुन की राशि में बढ़ावा किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:30 PM (IST)
लड़की की शादी में दिया शगुन
लड़की की शादी में दिया शगुन

संस, ब¨ठडा : गांव कोठे हिम्मतपुरा की पंचायत की ओर से महिलाओं के सम्मान में शुरू की गई माता गुजरी शगुन स्कीम तहत ग्राम पंचायत की ओर से लड़की की शादी में शगुन की राशि में बढ़ावा किया गया है। स्त्री सभा के मेंबरों की ओर से दान के रूप राशि इकट्ठी कर 6 हजार रुपये गांव के निवासी चानण ¨सह की लड़की की शादी में शगुन के रूप में दी गए। सरपंच पर¨मदर ¨सह ने बताया कि लोहड़ी के त्योहार के मौके पर शगुन की राशि में बढ़ावा करते हुए लड़की की शादी पर 6 हजार रुपये व बेटी के जन्म पर 1500 रुपये का शगुन पास किया गया है। इसके अलावा जिस परिवार में बेटे का जन्म होता है वो परिवार स्त्री सभा की लड़कियों को शगुन देने के मकसद से दान में 1500 रुपये देगा।

इस मौके पर मेंबर हमीर कौर, मलकीत कौर, मनजीत कौर, अमरजीत कौर, सरबजीत कौर, वीरपाल कौर, बेअंत कौर, सरबजीत कौर व परमजीत कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी