पल्स पोलियो मुहिम में 7471 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं

रविवार को अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर बेअंत नगर बठिडा से की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:57 PM (IST)
पल्स पोलियो मुहिम में 7471 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं
पल्स पोलियो मुहिम में 7471 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं

जासं, बठिडा : सेहत विभाग बठिडा की तरफ से माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम की शुरूआत रविवार को अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर बेअंत नगर बठिडा से की गई। इस मौके सिविल सर्जन बठिडा डा. अमरीक सिंह संधू की तरफ से बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाई गई। जिला टीकाकरण अफसर डा. कुंदन कुमार पाल, अर्बन नोडल अफसर डॉ. पामिल बांसल उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ. संधू ने बताया कि जिले में बाहरी राज्यों की आबादी के कुल 18181 बच्चों को बूंदें पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मुहिम के लिए घर तक जाकर 89 टीमें, 48 मोबाइल टीमें और दो ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया। इस मुहिम दौरान घरों और झुग्गी-झोंपड़ी के इलावा 159 ईट के भट्टों पर रह रही प्रवासी आबादी के बच्चों को कवर किया जाएगा। जिले के अंदर पहले दिन 7471 बच्चों को पोलियो बूंदें पिलाईं गई। बाकी रहते बच्चों को अगले दो दिनों के दौरान घर-घर जाकर पोलियो बूंद पिलाई जाएंगी। इस मौके जिला टीकाकरण अफसर डा. कुंदन कुमार पाल ने कहा कि अपने माइग्रेटरी पल्स पोलियो राउंड के अंतर्गत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो बूंद पिलाईं जाएंगी। इस मौके पर एलएचवी मलकीत कौर, एएनएम. हरजिदर कौर के अलावा मीडिया विग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी