हरसिमरत बादल का इस्तीफा नूरा कुश्ती का खेल : मनप्रीत

ऑर्डिनेंस को जब बिल की सूरत में कैबिनेट में लाना होता है तब भी हरसिमरत ने इसका विरोध नहीं किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:39 PM (IST)
हरसिमरत बादल का इस्तीफा नूरा कुश्ती का खेल : मनप्रीत
हरसिमरत बादल का इस्तीफा नूरा कुश्ती का खेल : मनप्रीत

जासं, बठिडा : वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने हरसिमरत कौर बादल के केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह तो वही बात हो गई कि ऊपर से लड़ाई, अंदर से भाई-भाई। यह नूरा कुश्ती का खेल खेला जा रहा है। मैं यह बात मानने को तैयार नहीं कि जब कैबिनेट में ऑर्डिनेंस आया था, तब उन्होंने ऑर्डिनेंस पढ़ा नहीं होगा। ऑर्डिनेंस को जब बिल की सूरत में कैबिनेट में लाना होता है, तब भी हरसिमरत ने इसका विरोध नहीं किया। मनप्रीत बादल ने यह बातें शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि अकाली दल उन पर आरोप लगा रहा है कि पंजाब सरकार हाई पावर कमेटी की मेंबर थी, एक मीटिग वित्तमंत्री ने अटैंड की है। इसमें उन्होंने इस ऑर्डिनेंस के पक्ष में हस्ताक्षर किए हैं कि उन्हें यह मंजूर है। मनप्रीत ने कहा कि यह सब आरोप बेबुनियाद है। उस मीटिग के मिनट तैयार किए गए हैं। उसमें सब कुछ साफ-साफ लिखा है। इसमें उन्होंने साफ कहा है कि एमएसपी किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होनी चाहिए। मनप्रीत ने यह भी कहा कि जिस बिल से राज्य सरकार को चार हजार करोड़ रुपये का मंडी फीस के रूप में नुकसान हो रहा हो उसका समर्थन कैसा किया जा सकता है। अकाली दल की हालत यह है कि एक तरफ प्रधानमंत्री के गिरेबान को हाथ डाल रहे हैं, दूसरी ओर उनके पांव भी छू रहे हैं।

chat bot
आपका साथी