गणतंत्र दिवस को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस पर मल्टीपर्पज स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय समागम को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 08:33 PM (IST)
गणतंत्र दिवस को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
गणतंत्र दिवस को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : गणतंत्र दिवस पर मल्टीपर्पज स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय समागम को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। परेड के समय डीसी परनीत व एसएसपी डॉ. नानक ¨सह ने पंजाब पुलिस, पंजाब वूमेन पुलिस, पंजाब होमगा‌र्ड्स, एनसीसी, स्काउट व गर्ल गाइड की टुकड़ियों से सलामी ली। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहद प्रभावी अंदाज में पीटी शो, स्वागत गीत, कोरियोग्राफी, गिद्दा व भंगड़ा की प्रस्तुतियां दी। वहीं डीसी ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद संबंधित अधिकारियों से स्टेडियम में बैठक करके जरूरत इंतजाम और समय पर तमाम प्रबंध मुकम्मल करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि समागम में आने वाले विद्यार्थियों, जनता की सुविधा के बैठने समेत तमाम प्रबंध पूरे कर लिए हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली पब्लिक स्कूल, एमएसडी स्कूल, सिल्वर ओक्स स्कूल, महंत गुरबंता दास डफ एंड डंब स्कूल, सरकारी सीसे ग‌र्ल्स स्कूल, श्री गुरुहरकृष्ण स्कूल, एसएसडी पब्लिक स्कूल, एमएचआर स्कूल, बाबा फरीद पब्लिक स्कूल, देसराज मेमोरियल सरकारी सीसे स्कूल, शहीद सिपाही संदीप ¨सह मेमोरियल सरकारी सीसे स्कूल परसरामनगर, खालसा स्कूल, दशमेश स्कूल, एमएचआर स्कूल, एसएसडी पब्लिक स्कूल और गुरु काशी स्कूल के विद्यार्थी प्रस्तुति दे रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस की ओर से 26 जनवरी के मद्देनजर सार्वजनिक जगहों पर चे¨कग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस टीम व स्पेशल बम स्क्वॉयड दस्ते व डॉग स्क्वॉयड दस्ते के साथ शहर के विभिन्न बाजारों व रेलवे स्टेशन बस स्टेंड के नजदीक स्थित होटल, ढाबा, धर्मशाला आदि की छानबीन की गई, ताकि सुरक्षा प्रबंध पुख्ता हो सकें और कोई शरारती तत्व किसी तरह की अशांति न फैला सकें।

chat bot
आपका साथी