पेटीएम का केवाईसी पूछकर क्रेडिट कार्ड से निकलवाए 61 हजार

अभी तक एटीएम कार्ड के क्लोन और बैंक खातों से ओटीपी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:11 AM (IST)
पेटीएम का केवाईसी पूछकर क्रेडिट कार्ड से निकलवाए  61 हजार
पेटीएम का केवाईसी पूछकर क्रेडिट कार्ड से निकलवाए 61 हजार

जासं, बठिडा : अभी तक एटीएम कार्ड के क्लोन और बैंक खातों से ओटीपी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। अब साइबर ठगों ने नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। खाते को खंगालने के लिए ठगों ने पेटीएम वॉलेट को जरिया बनाया है। ऐसा ही एक मामला बठिडा रामा सिविल अस्पताल में तैनात एक फार्मासिस्ट के साथ हुआ है। अज्ञात लोगों ने पेटीएम का केवाईसी पूछकर उसके क्रेडिट कार्ड से 61 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की। इस मामले में थाना रामा पुलिस ने पीड़ित फार्मासिस्ट की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार वासी रामा मंडी ने बताया कि वह सिविल अस्पताल रामा में बतौर फार्मेसी आफिसर तैनात है और पेटीएम का इस्तेमाल करता है। बीती 18 जनवरी को उसके पेटीएम पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें उसके पेटीएम अकाउंट अपडेट करवाने के लिए कहा गया। मैसेज पर दिए गए नंबर पर जब उसने संपर्क किया तो सामने से किसी ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद अगले दिन 19 जनवरी को किसी दूसरे नंबर से दोबारा फोन आया और उसके पेटीएम का केवाईसी पूछ लिया। इसके कुछ समय बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 61 हजार रुपये किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। उसके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का जब मैसेज आया तो उसने दोबारा उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह बंद हो गया।

chat bot
आपका साथी