जमीन खरीद में 12.70 लाख रुपये की ठगी, दो महिला समेत तीन नामजद

थाना सिविल लाइस पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 09:52 PM (IST)
जमीन खरीद में 12.70 लाख रुपये की ठगी, दो महिला समेत तीन नामजद
जमीन खरीद में 12.70 लाख रुपये की ठगी, दो महिला समेत तीन नामजद

जासं,बठिडा: जमीन का बयाना लेने के बाद रजिस्ट्री न करवाकर 12.70 लाख रुपये की ठगी के मामले में थाना सिविल लाइस पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देकर महिला कौशल शर्मा निवासी किला रोड बठिडा ने बताया कि भागू रोड पर एक जमीन की बिक्री के लिए कर्मजीत कौर निवासी भागू रोड, गुरविदर कौर व रमनदीप सिंह निवासी गोहले जिला मानसा ने उससे संपर्क किया। इसी दौरान जमीन का बयाना करवाकर उक्त लोगों ने उससे 12 लाख 70 हजार रुपये की राशि वसूल कर ली। एक अप्रैल 2021 से नौ जून 2021 के बीच उक्त लोगों से जमीन संबंधी इंकरारनामा किया गया, लेकिन बाद में उक्त लोगों ने इस जमीन की रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर दिया और उसके पैसे भी नहीं लौटाए। इसके चलते मामले की शिकायत एसएसपी बठिडा के पास दी गई। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर, थाना बोहा पुलिस ने गांव सैदेवाला के पास गश्त के दौरान हरदयाल सिंह उर्फ लाडी वासी सैदेवाला को 215 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया। वहीं थाना जौड़कियां पुलिस ने गांव भम्मे कलां के बस स्टैंड के दर्शन सिंह को एक चालू शराब की भट्ठी, 20 लीटर लाहन व एक बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। इसके अलावा थाना झुनीर पुलिस ने गांव झंडूके बस स्टैंड पास शेर सिंह उर्फ गगी को 50 लीटर लाहन और गांव भलाईके से सुखदीप सिंह उर्फ काला 36 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। थाना भीखी पुलिस ने रानी कौर वासी वार्ड नंबर दो भीखी को 60 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया। वहीं सदर बुढलाडा पुलिस ने गुरने कलां के पास कुलविदर सिंह उर्फ काला को 80 लीटर लाहन, 30 बोतल अवैध शराब व चालू शराब की भट्ठी सहित काबू किया। थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने पुरानी कचहरी के पास अश्वनी कुमार वासी वार्ड नंबर तीन बुढलाडा को दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में 1080 रुपये की राशि सहित काबू किया।

chat bot
आपका साथी