त्योहारों के मद्देनजर चलेगी चार स्पेशल ट्रेनें

दीपावली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर रेलवे विभाग की तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:38 PM (IST)
त्योहारों के मद्देनजर चलेगी चार स्पेशल ट्रेनें
त्योहारों के मद्देनजर चलेगी चार स्पेशल ट्रेनें

संवाद सूत्र, बठिडा : दीपावली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर रेलवे विभाग की तरफ से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिनमें से बठिडा से भी चार ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिसमें ट्रेन संख्या नंबर 04519-04520 दिल्ली-बठिडा-दिल्ली बठिडा से सुबह 5 बजे चलकर दोपहर 12:15 पर दिल्ली पहुंचेगी और दिल्ली से दोपहर 2 बजे चलकर रात्रि 9:15 पर बठिडा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या नंबर 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन सुबह 5.55 पर श्रीगंगानगर से चलकर सुबह 8.05 पर बठिडा होते हुए दोपहर 01.35 पर दिल्ली पहुंचेगी और वहां से ट्रेन नंबर 02472 दोपहर 1.05 पर चलकर बठिडा होते हुए रात्रि 08.35 पर श्री गंगानगर पहुंचेगी। यह दोनों ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04887-04888 बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर और ट्रेन संख्या 09611-09612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन भी चलेगी।

chat bot
आपका साथी