राहत : चार ओर सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव, 29 का अभी इंतजार

बठिडा जिले से भेजे गए कोरोना वायरस के चार ओर सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 11:27 PM (IST)
राहत : चार ओर सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव, 29 का अभी इंतजार
राहत : चार ओर सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव, 29 का अभी इंतजार

जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा जिले से भेजे गए कोरोना वायरस के चार ओर सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। फिलहाल 29 सैंपलों की रिपोर्ट के आने का अभी इंतजार है। इसमें 24 सैंपलों की रिपोर्ट तो तब्लीगी जमात से संबंधित लोगों की है। इससे पहले प्रशासन की ओर से तब्लीगी जमात के 50 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई तो पटियाला लैब द्वारा छह सैंपल फिर से चेक किए गए। इसमें से चार की रिपोर्ट तो आ गई, मगर एक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसके अलावा 22 सैंपल मंगलवार की शाम को जांच के लिए भेजे गए।

यह वह सैंपल हैं जो कोरोना वायरस के संक्रात्मक पाए गए व्यक्ति द्वारा बठिडा जिले के संपर्क में कुछ गांवों के 22 लोगों को जिला प्रशासन ने सेहत विभाग के साथ आइसोलेशन किया है। दूसरी तरफ सेहत विभाग की तरफ से कुल 95 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। जिसमें से 72 सैंपल तो सिर्फ तब्लीगी जमात से संबंधित लोगों के हैं। वहीं डीसी बी श्रीनिवासन का कहना है कि बठिडा अभी तक पूरी तरह से सेफ है। जबकि बाकी 29 सैंपलों की रिपोर्ट के आने के बाद ही कोई स्थिति क्लियर हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी