फाइनांस कंपनी का कारिदा 6.92 लाख रुपये लेकर फरार

फाइनांस कंपनी का एक कारिदा कंपनी के 6.92 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 05:58 PM (IST)
फाइनांस कंपनी का कारिदा 6.92 लाख रुपये लेकर फरार
फाइनांस कंपनी का कारिदा 6.92 लाख रुपये लेकर फरार

जासं, बठिडा : फाइनांस कंपनी का एक कारिदा कंपनी के 6.92 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पहले उसने पैसे वापस करने के बात कही, लेकिन वह बाद में मुकर गया। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर आरोपित कारिदे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। फिलहाल आरोपित कारिदा फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई गुरदास सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत देकर आरबीएल फाइनांस कंपनी के अधिकारी प्रमोद कुमार वासी फतेहपुर सिकरी, उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनकी कंपनी लोगों को ब्याज पर पैसा देती है। इसकी एक ब्रांच बठिडा जिले तलवंडी साबो में स्थित है। आरोपित प्रवेश कुमार वासी उलकाणा उनकी कंपनी में बतौर एलओ का काम करता है। उसका काम कंपनी पैसे एकत्र कर बैंक खाते में जमा करवाना है। बीते 11 अक्टूबर को तलवंडी साबो ब्रांच में जमा हुए करीब 6.92 लाख रुपये वह बैंक में जमा करवाने के लिए लेकर गया था, लेकिन वह पैसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद स्विच ऑफ कर दिया।

पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर आरोपित प्रवेश कुमार पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है, ताकि उसे कंपनी की राशि बरामद की जा सके।

chat bot
आपका साथी