गिफ्ट हाउस में लगी भयानक आग, पांच घंटों में पाया काबू

दीपावली की रात को क्षेत्र में पांच जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। इनमें दो घटनाएं बड़ी रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 06:59 AM (IST)
गिफ्ट हाउस में लगी भयानक आग, पांच घंटों में पाया काबू
गिफ्ट हाउस में लगी भयानक आग, पांच घंटों में पाया काबू

जासं, बठिडा : दीपावली की रात को क्षेत्र में पांच जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं। इनमें दो घटनाएं बड़ी रहीं। जबकि अन्य तीन घटनाओं पर साथ की साथ ही काबू पा लिया गया। जिसमें मामूली नुकसान ही हुआ बताया जाता है। महानगर में सबसे भयानक आग अमरीक सिंह रोड स्थित तीन गणपति मंजिला गिफ्ट हाउस में लगी। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है। गिफ्ट हाउस के मालिक के अनुसार नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सात फायर टेंडरों के साथ पांच घंटों में आग पर काबू पाया जा सका। आसपास घनी आबादी होने के कारण आग के आगे फैलने का डर भी बना रहा। जिसके चलते इलाके में हड़कंप मचा रहा।

गिफ्ट हाउस के मालिक शंकर सिगला ने बताया कि वह दिन भर की अपनी दुकानदारी के बाद करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद करके घर पहुंचा ही था कि उसे फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इससे पहले भी लोग फायर ब्रिगेड को फोन कर चुके थे। फायर अधिकारी मक्खन राम ने बताया कि आग करीब नौ बजे लगी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में लग गई। आग लगने का अभी तक कारण पता नहीं चल सका। लेकिन तीन मंजिला बिल्िडग की आग बुझाने के लिए उन्हें पांच घंटे लग गए। सात फायर टेंडरों के साथ आग पर काबू पाया जा सका। दुकान के मालिक शंकर सिगला ने बताया कि कुल कितने का नुकसान हुआ होगा, इसका अभी अनुमान लगाना बाकी है। उधर, गांव नरूआना में रविवार की सुबह करीब पांच बजे भोला सिंह के तबेले में तूड़ी और कंबाइन को आग लग गई। बठिडा से फायर ब्रिगेड की पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब 40 ट्राली तूड़ी जलकर राख हो गई। इसके साथ ही कंबाइन के टायर जल गए।। परसराम नगर में बहमण रोड स्थित एक गोदाम में आग लग गई। लेकिन लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया। अमरपुरा बस्ती में रात को करीब नौ बजे क्लीनिक में आग लगी। जिस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। बीबीवाला रोड पर एक खाली प्लाट में कचरे को आग लग गई। इसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाया। इसके अलावा मानसा रोड स्थित एक झुग्गी में भी आग लगी। लेकिन लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया।

chat bot
आपका साथी