कैंप में 390 मरीजों की आंखों की जांच की

पुनज्र्योति आई डोनेशन सोसायटी ने संत त्रिवेणी गिरी पुनज्र्योति आई अस्पताल में आंखों का 44वां चेकअप कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 11:27 PM (IST)
कैंप में 390 मरीजों की आंखों की जांच की
कैंप में 390 मरीजों की आंखों की जांच की

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : पुनज्र्योति आई डोनेशन सोसायटी द्वारा स्थानीय संत त्रिवेणी गिरी पुनज्र्योति आई अस्पताल में आंखों का 44वां चेकअप तथा आपरेशन (लैंस) कैंप आयोजित किया। महंत राम नारायण गिरी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित कैंप का उद्घाटन समाजसेवी अजय सिगला, विजय गोयल तथा मोहन लाल ने ज्योति प्रचंड कर किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तथा उनकी टीम द्वारा 390 मरीजों की आंखों की जांच कर 225 मरीजों को आपरेशन (लेंस) के लिए चुना गया। सोसायटी के राकेश तायल ने बताया कि अस्पताल में नि:शुल्क लेंस डालने के अलावा मरीजों को दवा तथा चश्में भी दिए जाएंगे। गुरुद्वारा सत्संग सभा पटियाला मंडी द्वारा मरीजों तथा उनके स्वजनों के लिए चाय-पानी का प्रबंध किया गया। मौके पर सोसायटी के शेरजंग बॉबी, मिलबर्तन भंडारी, पवन फूल, भोजराज बिट्टू, फकीर चंद, शाम लाल फार्मासिस्ट तथा विशू बांसल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी