मांगें न मानने पर शिक्षा सचिव का पुतला फूंका

डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट ने शहीद नंद सिंह चौक में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:20 PM (IST)
मांगें न मानने पर शिक्षा सचिव का पुतला फूंका
मांगें न मानने पर शिक्षा सचिव का पुतला फूंका

संस, बठिडा : डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट ने शहीद नंद सिंह चौक में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव जसविदर सिंह, जिला प्रधान जगपाल बंगी, महासचिव राजेश मोंगा ने कहा कि साल 2018- 19 के दौरान आदर्श स्कूल मैनेजमेंटों की तरफ से किए घपलों को उजागर करने वाले नौ अध्यापक नेताओं को टर्मिनेशन रद न करने, अध्यापक व शिक्षा के फैसले के खिलाफ डटने वाले अमृतसर जिले के नेताओं जरमनजीत सिंह, अश्वनी अवस्थी के साथ पांच नेताओं को मुल्लवी कर पेंडिग जांच रद्द न करने, सांझा अध्यापक मोर्चा के कनवीनर बलकार सिंह व सुखविदर सिंह को पंजाब सरकार व उच्च अधिकारियों की श्रय पर जारी बेबुनियाद चार्जशीटों को रद्द न करने, जत्थेबंदी के बुलावे पर ट्रेनिगों का बायकाट करने वालों को जारी नोटिस रद्द न करने पर शिक्षा सचिव द्वारा अड़चने पैदा की जा रही है। सिलेबस में कटौती कर स्कूल खोलने का तरीका निकालने की जिम्मेदारी निभाने की जगह व विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रोगी बना रही ऑनलाइन शिक्षा को असल स्कूली शिक्षा का जबरन बदलकर दिखाने की नीति को विरोध करने वाले अध्यापकों को मुल्लवी की जा रही है।

उपप्रधान बेअंत सिंह फुलेवाला व प्रदेश कमेटी मेंबर सिकंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि शिक्षा सचिव की तरफ से सरकारी ढांचे पर अपना गैर कानूनी ढांचा खड़ा कर शिक्षा की जड़ी में तेल डालने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगर अध्यापकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनको परेशान करना बंद नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा। इस दौरान प्रधान सुखदर्शन सिंह, एसएसए रमसा के जिला प्रधान जतिदर शर्मा, भारती किसान यूनियन डकोंदा के सुखविदर सिंह, किरती किसान यूनियन के जिला प्रधान अमरजीत हनी, गुरजीत जस्सी, गुरमेल मलकाणा, सुनील कुमार व नरिदर शर्मा भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी