डीटीएफ ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

अध्यापक यूनियन के आदर्श माडल अध्यापक यूनियन ने शिक्षा सचिव का पुतला फूंक रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 09:51 PM (IST)
डीटीएफ ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला
डीटीएफ ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

संस, बठिडा: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की अगुआई में एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन, 6505 ईटीटी अध्यापक यूनियन व 6060 अध्यापक यूनियन के आदर्श माडल अध्यापक यूनियन ने शिक्षा सचिव का पुतला फूंक रोष जताया।

जत्थेबंदी के जिला प्रधान रेशम सिंह, सचिव बलजिदर सिंह व वित्त सचिव अनिल भट्ट ने बताया कि शिक्षा सचिव कांग्रेस सरकार की शिक्षा के निजीकरण की नीतियों को लागू करने के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के भविष्य व अध्यापकों का रोजगार संकट में है। मिशन पढ़ो पंजाब, शत प्रतिशत व आनलाइन शिक्षा के प्रोजेक्ट चलाकर स्कूलों में शैक्षणिक माहौल का तनाव, डर बना हुआ है। जिले के उपप्रधान परविदर सिंह, सचिव गुरप्रीत खेमुआणा व जसविदर सिंह ने बताया कि सरकार के चहेते अधिकारी का रवैया विद्यार्थियों, अध्यापकों व माता-पिता को भुगतना पड़ा रहा है। जिसकी शिक्षा विरोधी नीतियों के चलते भविष्य पर रोजगार को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को जायज मांगों को पूरा न किया गया तो 25 अप्रैल को विशाल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान ब्लाक प्रधान भूपिदर सिंह, भोला राम, कुलविदर विर्क, राजविदर जलाल, नवचरनप्रीत, अंग्रेज सिंह, बलजिदर कौर, जसविदर बाक्सर, हरमंदर सिंह गिल अपरअपार सिंह, जगसीर सहोता, राजबीर सिंह, अश्वनी कुमार, जगदीश कुमार, रमनदीप सिंह गिल, विकास गर्ग व गुरविदर सिंह भी शामिल थे। कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की रैली कल कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की ओर से 21 मार्च को प्रदेशस्तरीय जोनल रैली की जाएगी। प्रांतीय कमेटी मेंबर एकमओंकार सिंह ने बताया कि कंप्यूटर अध्यापक 2005 से पिकटस सोसायटी के अधीन शिक्षा विभाग में सेवाएं निभा रहे हैं, जिन्हें 2011 में पंजाब के राज्यपाल ने रेगुलर किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर अध्यापकों व पंजाब सिविल सेवाएं नियम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे, लेकिन अब इन्हें अनेक तरह के लाभांश से वंचित रखा गया है। इस बारे में उच्च अधिकारियों की ओर से पिकटस सोसायटी का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, जबकि कंप्यूटर अध्यापकों के रेगुलर आर्डर में भी पंजाब सिविल सेवाएं नियम तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात दर्ज है। कंप्यूटर अध्यापकों ने मांग उठाई कि उन्हें तमाम तरह के लाभ के मौजूदा वेतन स्केल पर शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए। बैठक में ईशर सिंह, गुरदीप सिंह, सुमित गोयल, जोनी सिगला, कुलविदर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरबख्श लाल, राजिदर कुमार, संदीप कुमार, प्रकाश सिंह आदि कंप्यूटर अध्यापक हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी