जंक फूड से परहेज कर संतुलित आहार लें : डा. मनप्रवेश

डीएवी कालेज की एनएसएस यूनिट की ओर से संतुलित व स्वस्थ आहार के विषय पर कार्यक्रम कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 04:22 PM (IST)
जंक फूड से परहेज कर संतुलित आहार लें : डा. मनप्रवेश
जंक फूड से परहेज कर संतुलित आहार लें : डा. मनप्रवेश

जासं, बठिडा : डीएवी कालेज की एनएसएस यूनिट की ओर से बच्चों के लिए संतुलित व स्वस्थ आहार के विषय पर जागरूकता हेतु डा. मनप्रवेश सिंह (आहार विशेषज्ञ केयर अस्पताल बठिडा) के आनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। डा. मनप्रवेश सिंह चहल ने बच्चों के लिए संतुलित आहार और उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया। संतुलित आहार के विषय में उन्होंने बताया कि ऐसे आहार हमें दैनिक क्रियाओं को करने के लिए शक्ति प्रदान करते है। इनमें प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाईड्रेट्स और मिनरल पर्याप्त मात्रा में होते है। उन्होंने कहा कि हमें जंक फूड से परहेज करना चाहिए और दैनिक जीवन में संतुलित भोजन लेना चाहिए। कालेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रवीन कुमार गर्ग ने एनएसएस यूनिट का ऐसे उपयोगी व्याख्यान का आयोजन करवाने हेतु प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रो. सतीश ग्रोवर, प्रो. कुलदीप सिंह, प्रबंधन डा. सुरेंद्र सिगल समेत 60 एनएसएस छात्रों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी