ड्यूटी पर तैनात अधिकारी परीक्षार्थी को गूगल से करवा रहा था पेपर

गांव तामकोट के एक स्कूल में ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक परीक्षार्थी को परीक्षा करवाते हुए पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 03:31 AM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 03:31 AM (IST)
ड्यूटी पर तैनात अधिकारी परीक्षार्थी को गूगल से करवा रहा था पेपर
ड्यूटी पर तैनात अधिकारी परीक्षार्थी को गूगल से करवा रहा था पेपर

जागरण संवाददाता, बठिडा: बाबा फरीदकोट यूनिवर्सिटी की ओर से वार्ड अटेंडेंट की भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के दौरान मानसा के गांव तामकोट के एक स्कूल में ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक परीक्षार्थी को परीक्षा करवाते हुए पकड़ा गया। वह गूगल के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर ढूंढ़कर हल करवा रहा था।

मानसा के एसडीएम हरजिदर सिंह जस्सल के अनुसार गांव तामकोट के रेडिसन स्कूल में वार्ड अटेंडेंट की परीक्षा करवाई जा रही थी। यहां पर एक्साइज विभाग में तैनात ईटीओ अनीश शर्मा को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। परीक्षा के दौरान वह एक परीक्षार्थी के प्रश्नों के उतर गूगल से ढूंढ़ कर दे रहा था। इसका पता चलने पर वहां तैनात चीफ आब्जर्वर ईश्वर तायल ने कार्रवाई के लिए विभाग को लिख दिया है। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद अनीश शर्मा को परीक्षा केंद्र के बाहर बैठा दिया गया। रोल नंबर पर गलत पता लिखने के परीक्षा से वंचित रह गए युवा वार्ड अंटेंडेट की भर्ती परीक्षा के लिए कान्वेंट स्कूल बादल रोड घुड्डा में सेटर बनाया गया था, लेकिन विभाग की तरफ से परीक्षार्थियों को भेजे गए रोल नंबर में पता कान्वेंट स्कूल, बादल रोड, बठिंडा का दे दिया गया। इस कारण संदीप सिंह भुच्चो मंडी, अमरदीप सिंह मेहराज, प्रदीप सिंह भुच्चो मंडी, हरविंदर सिंह रमन मंडी सहित कुछ लोग परीक्षा नहीं दे पाए। वे वे बठिंडा के स्कूल में तो पेपर के करीब एक घटे पहले पहुंच गए, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि स्कूल घुद्दा वाला है तो वे तुरंत टैक्सी कर घुद्दा पहुंचे, लेकिन एक घटा बीत जाने के कारण उन्हें सेटर में प्रवेश नहीं दिया गया। युवकों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। उन्होंने माग की कि उन्हें फिर से परीक्षा का मौका दिया जाए।

chat bot
आपका साथी