बजट में ट्रांसपोर्टरों ने की डीजल के दाम कम करने की मांग

केंद्र सरकार की ओर से एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में लोगों को अपने अपने अनुसार सुविधाओं की जरूरत है, जिसके लिए वह अलग से मांग भी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 05:51 PM (IST)
बजट में ट्रांसपोर्टरों ने की डीजल के दाम कम करने की मांग
बजट में ट्रांसपोर्टरों ने की डीजल के दाम कम करने की मांग

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : केंद्र सरकार की ओर से एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में लोगों को अपने अपने अनुसार सुविधाओं की जरूरत है, जिसके लिए वह अलग से मांग भी कर रहे हैं। इसी को लेकर जब शहर के ट्रांसपोर्टरों से उनकी राय जानी गई तो सभी ने डीजल के दाम करने की मांग की। क्योंकि इसके साथ उनके रोजाना के खर्च में काफी कमी होगी। समान काम समान वेतन का

नियम लागू हो : राम सिंह

पीआरटीसी यूनियन के नेता राम ¨सह ने बताया कि सरकार हर बार बजट में मुलाजिमों को अनदेखा कर देती है, जबकि उनके बिना काम करना मुश्किल है। अगर मुलाजिम सही ढंग से काम नहीं करेंगे तो देश भी तरक्की नहीं कर सकता। मगर मुलाजिमों को उनकी सुविधाओं के अनुसार ही वेतन दिया जाना चाहिए, जबकि बराबर काम बराबर वेतन देने का नियम हर किसी पर लागू हो। सरकारी ट्रांसपोर्ट को उत्साहित करे सरकार : गंडा सिंह

पीआरटीसी के रिटायर्ड कर्मचारी गंडा ¨सह ने बताया कि सरकार को चाहिए कि वह सरकारी ट्रांसपोर्ट को उत्साहित करे, जिसके साथ सरकार की इनकम में वृद्धि होगी, वहीं देश के आर्थिक हालातों में सुधार होगा। अगर सरकारी ट्रांसपोर्ट सही ढंग से चलेगी तो राज्य सरकारों की आमदन में बढ़ोतरी तो होगी ही, साथ में इसका केंद्र को भी फायदा होगा। मगर सरकार को हर वर्ग का ध्यान रखना चाहिए। डीजल के दाम कम होंगे तभी जनता को लाभ होगा : बलतेज सिंह

मालवा बस ट्रांसपोर्ट यूनियन के नेता बलतेज ¨सह का कहना है कि सरकार को सबसे पहले तो डीजल के दाम में कमी करनी चाहिए, जिसका लोगों को बहुत फायदा होगा। इसके अलावा परमिट आल इंडिया कर देने चाहिए, जिसके साथ ट्रांसपोर्टरों की आमदन के साथ साथ सरकार की आमदन में बढ़ोतरी होगी। जबकि सरकार को चाहिए कि वह बजट को आम लोगों के हित को ध्यान में रखकर तैयार करे।

chat bot
आपका साथी