दवा कंपनी पर नकली दवाएं सप्लाई करने पर केस दर्ज

संस, ब¨ठडा थाना कैंट पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा निवासी दो लोगों पर अपनी दवा कंपनी के बैनर त

By Edited By: Publish:Wed, 25 Jan 2017 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jan 2017 07:41 PM (IST)
दवा कंपनी पर नकली दवाएं सप्लाई करने पर केस दर्ज
दवा कंपनी पर नकली दवाएं सप्लाई करने पर केस दर्ज

संस, ब¨ठडा

थाना कैंट पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा निवासी दो लोगों पर अपनी दवा कंपनी के बैनर तले नकली दवाएं सप्लाई करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला उच्च अधिकारियों के आदेशों पर आर्थिक अपराध शाखा द्वारा पड़ताल करने के बाद दर्ज किया गया है। पुलिस दवा कंपनी पर दर्ज हुए मामले में अगली कार्रवाई के लिए जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना होगी।

एसएसपी स्वप्न शर्मा को दी शिकायत में गुरु तेग बहादुर नगर निवासी नरेश ने बताया कि उसकी धोबियाना रोड पर मेडिकल शॉप है। कुछ माह पहले हरियाणा के पानीपत निवासी दीपक अरोड़ा और नई दिल्ली की शेखर ज्योति ने अपनी दवा कंपनी लैंडमार्क फार्मासियूटिकल के बैनर तले दो लाख सोलह हजार सात सौ 62 रुपये की दवाएं सप्लाई की थी। जांच के दौरान सभी दवाएं नकली पाई गई। इस पर उसने कंपनी के उक्त प्रतिनिधियों को माल फिर से भेजने का आग्रह किया, लेकिन उक्त लोगों ने न तो सही दवाओं की सप्लाई की और न ही कई माह तक उसके रुपये लौटाए। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस उच्च अधिकारियों से की। एएसआई जसवंत ¨सह ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को काबू कर बनती कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी