बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर 15 विद्यार्थियों से ठगी

झांसा में आकर ठगी का शिकार होने वाले मामले आए दिन बठिडा पुलिस के पास आते है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:06 AM (IST)
बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर 15 विद्यार्थियों से ठगी
बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर 15 विद्यार्थियों से ठगी

जासं, बठिडा : विदेश जाने के लिए आइलेट्स में सात बैंड दिलाने या नौकरी लेने के झांसा में आकर ठगी का शिकार होने वाले मामले आए दिन बठिडा पुलिस के पास आते है, लेकिन बठिडा पुलिस ने पहली बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें डेढ़ दर्जन बच्चों को 10 व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास करवाने का झांसा देकर उनसे करीब 1.87 लाख रुपये की ठगी की है। थाना दयालपुरा पुलिस ने पीड़ित बच्चों की शिकायत के आधार पर फरीदकोट निवासी एक व्यक्ति, उसकी पत्नी व बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित ने अपने आप को टीचर बताकर पीड़ित बच्चों को अपने झांसे में लिया था। आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

पुलिस को शिकायत देकर गांव भोड़ीपुरा निवासी व 12वीं कक्षा का विद्यार्थी नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपित मंगल सिंह उर्फ फौजी वासी दल सिंह वाला जिला फरीदकोट के ससुराल उनके गांव भोड़ीपुरा में हैं, जिसके कारण उनकी आरोपित फौजी से जान पहचान हो गई थी। इस दौरान आरोपित मंगल सिंह ने बताया कि पंजाब शिक्षा बोर्ड दफ्तर मोहाली में उसकी अच्छी पहचान है, जिसके चलते वह दसवीं व बारहवीं के पेपरों में अच्छे नंबर दिला सकता है। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपित के झांसे में आकर 12वीं के पेपरों में अच्छे नंबर दिलाने के लिए 32 हजार रुपये और जगदीप सिंह वासी भोड़ीपुरा ने दसवीं के पेपरों के लिए 26 हजार रुपये ले लिए। इसी तरह नीला सिंह 22 हजार, केवल सिंह 20 हजार, जगदेव सिंह 30 हजार, हरप्रीत सिंह ने 22 हजार रुपये, जसप्रीत सिंह ने 35 हजार रुपये आरोपित फौजी को दे दिए। पीड़ित नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपित उन्हें पेपर दिलाने के लिए अमृतसर व तरनतारन जिले के विभिन्न गांवों में ले गया और पेपर दिला दिए। पीड़ित विद्यार्थी ने बताया कि जब रिजल्ट आया तो वह और अन्य 14 विद्यार्थी भी पेपरों में फेल हो गए है। पीड़ित ने बताया कि जब उसने आरोपित मंगल सिंह से पैसे वापिस मांगे तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दी और पैसे वापस करने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नही आरोपित ने उनके पांचवीं के सर्टिफिकेट भी गुम कर दिए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ मलकीत सिंह ने बताया कि पीड़ित विद्यार्थियों की शिकायत की पड़ताल करने के बाद पता लगा कि आरोपित मंगल सिंह के अलावा उसकी पत्नी माले व बेटा रमनदीप सिंह भी इस ठगी में शामिल हैं। तीनों ने मिलकर पीड़ित विद्यार्थियों को ठगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी