ब¨ठडा की तीसरी आंख को हुआ मोतिया

ब¨ठडा में पुलिस की तीसरी आंख को मोतिया हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 12:12 AM (IST)
ब¨ठडा की तीसरी आंख को हुआ मोतिया
ब¨ठडा की तीसरी आंख को हुआ मोतिया

गुरप्रेम लहरी, ब¨ठडा : ब¨ठडा में पुलिस की तीसरी आंख को मोतिया हो गया है। यह ही कारण है कि शहर में बढ़ रही चोरी व झपटमारी की घटनाओं के बावजूद आरोपित पुलिस की पहुंच से दूर हैं। शहर में चोरों व झपटमारों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण सीसीटीवी कैमरों का खराब होना है। शहर में विभिन्न जगहों पर लगाए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। इसके कारण आरोपित पुलिस से बच कर भागने में कामयाब हो रहे हैं।

ब¨ठडा में सुरक्षा के मद्देनजर लाखों रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में ये कैमरे बंद होकर अब शो पीस रह गए हैं।

गौरतलब है कि एक साल से भी अधिक समय से बंद पड़े इन सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाने के लिए व्यापारियों द्वारा कई बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन इनको ठीक नहीं करवाया जा रहा है। इसके कारण व्यापारियों में निराशा का आलम है। सीसीटीवी कैमरों की हाईटेक सुविधा को दुरुस्त कराने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा, जिससे साफ है कि जिम्मेदार अधिकारी शहर के लोगों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं।

नए कैमरे लगाने की जरूरत

ब¨ठडा के काफी मुहल्ले व बाजार ऐसे हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इसके कारण व्यापारी व शहरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पंजाब स्वर्णकार संघ के प्रधान करतार ¨सह जौड़ा ने कहा कि शहर के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सीसीटीवी कैमरों का प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न बाजारों में लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन आरोपित पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। व्यापारी अशोक कुमार धुन्निके ने कहा कि प्रशासन शहरवासियों की सुरक्षा यकीनी बनाए।

करेंगे नए कैमरे इंस्टाल

ब¨ठडा के खराब कैमरों की जांच करवाएंगे और उनको ठीक करवाएंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

डॉ.नानक ¨सह,एसएसपी,ब¨ठडा

chat bot
आपका साथी