बैंक स्कीम और लोन के बारे में बताया

गांव कल्याण सुखा के कोआपरेटिव बैंक में केंद्रीय सहकारी सभा बठिडा के सहयोग से एफएससी कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 11:40 PM (IST)
बैंक स्कीम और लोन के बारे में बताया
बैंक स्कीम और लोन के बारे में बताया

संस, नथाना : गांव कल्याण सुखा के कोआपरेटिव बैंक में केंद्रीय सहकारी सभा बठिडा के सहयोग से डिजिटल फाइनैंशियल लिटरेसी प्रोग्राम अधीन एफएससी कैंप लगाया। इसकी शुरुआत बैंक मैनेजर जीत सिंह ने लोगों का धन्यवाद करके की। शिविर में लोन भुगतान के फायदे, खेतीबाड़ी इंश्योरेंस सहित सोशल सिक्योरिटी की स्कीमों और बैंक स्कीम लोन संबंधी पूरी जानकारी दी गई और लोगों के सवाल के जवाब भी दिए गए। मौके पर रणजीत सिंह, गगनदीप सिंह, बलजीत सिंह, गुरजंट सिंह, गुरमीत सिंह, कर्मजीत सिंह, रुप सिंह, गुरदास सिंह, हमीर सिंह, गुरमेल सिंह, गुरतेज सिंह, गुरजंट सिंह, प्रीतम सिंह, लीला सिंह, हरदीप मिटू, सिकंदर बुर्ज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी