रक्तदान मोबाइल एप के जरिए जरुरतमंद मरीज को पहुंचाया रक्त

रक्तदान मोबाइल एप के सहयोग से प्राइवेट अस्पताल में दाखिल फरीदकोट निवासी एनीमिया से पीड़ित एक मरीज सुखपाल कौर (

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 07:04 PM (IST)
रक्तदान मोबाइल एप के जरिए जरुरतमंद मरीज को पहुंचाया रक्त
रक्तदान मोबाइल एप के जरिए जरुरतमंद मरीज को पहुंचाया रक्त

संस, बठिडा : रक्तदान मोबाइल एप के सहयोग से प्राइवेट अस्पताल में दाखिल फरीदकोट निवासी एनीमिया से पीड़ित एक मरीज सुखपाल कौर (84) के उपचार के लिए रक्त की इमरजेंसी जरूरत पड़ने पर विनोद मित्तल की ओर से गुप्ता ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्त उपलब्ध करवाया। रक्तदान मोबाइल एप के सदस्य रविकुमार और वरिदर सिह ने बताया कि इस एप के जरिए समय-समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता हैं ताकि रक्त की कमी से किसी को अपनी जान न गंवानी पड़ी। इस मुहिम में बंटी राजपूत, दीपक सैनी, कुलवंत सिंह आदि विशेष सहयोग दे रहे हैं। सीधे जरूरतमंद को रक्तदाता से जोड़ती हैं एप

इस एप को 15 फरवरी 2019 में लांच किया गया था और अब तक इस एप के साथ अलग-अलग ब्लड ग्रुप से संबंधित 65 डोनर्स जुड़े हुए हैं जो इमरजेंसी जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा मरीजों की सुविधाओं के लिए और इमरजेंसी पड़ने पर इस एप के साथ 10 एंबुलेंस और 5 ब्लड बैंक भी जुड़े हुए हैं। यह एप सीधे जरूरतमंद को रक्तदाता से जोड़ता है और उन्हें रक्तदान करने के लिए नजदीक जगह का पता भी बताता हैं, जहां पर रक्तदाता जाकर रक्तदान कर सकते हैं। अगर आप उनसे जुड़ना चाहते हैं तो इस लिक के जरिए इस एप को गुगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी