25 दिन बाद दोबारा से ग्रीन जोन में पहुंचा बठिडा, 43 के मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

बठिडा जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 12:04 AM (IST)
25 दिन बाद दोबारा से ग्रीन जोन में पहुंचा बठिडा, 43 के मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
25 दिन बाद दोबारा से ग्रीन जोन में पहुंचा बठिडा, 43 के मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

नितिन सिगला,बठिडा : बठिडा जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। शुक्रवार को बठिडा जिला ग्रीन जोन में शामिल हो गया। वीरवार शाम तक दो मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया और घर भेज दिया गया है। 25 दिनों बाद बठिडा जिला एक बार फिर से ग्रीन जोन में शामिल हो गया है, जबकि 21 मार्च लेकर 27 अप्रैल तक बठिडा जिला ग्रीन जोन में था और तब बठिडा प्रदेश में तीसरे स्थान पर जब कोई भी कोरोना पाजिटिव मरीज नहीं था। ऐसे में 29 अप्रैल के बाद अचानक से कोरोना मरीज आने शुरू हो गए, जिसके बाद बठिडा पहले ओरेंज जोन में तो एक साथ 34 श्री नांदेड़ साहिब से वापस आए श्रद्धालु पाजिटिव आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी। जोकि 43 तक पहुंच गई थी, परंतु अब बठिडा जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। सभी मरीजों 14 दिन का समय पूरा होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया और अगले दो सप्ताह तक उन्हें घर में एकांतवास रखा गया है। सेहत विभाग ने सबसे पहले 21 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेजा था, तो अगले दिन 8 और मरीजों को घर भेजा गया था। दो दिन बाद ही 11 मरीज, तो बीती बुधवार को दो और वीरवार को बचे एक ओर मरीज को भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया है। सिविल सर्जन बठिडा डॉ. अमरीक सिंह संधू ने बताया कि जिले में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। जिले में कुल 43 मरीज थे। इनमें किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक 2209 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 43 की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और 1954 की रिपोर्ट नेगेटिव थी। अब तक 212 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग पड़ी है। जिन लोगों की रिपोर्ट पेडिग है, वह सभी लोग जिले में बनाएं गए विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल है। घर भेजने वाले लोग सावधानी बरतें : डॉ. अमरीक सिंह सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह ने बताया कि जिन लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है उनको सभी जरूरी सावधानियां रखने के लिए कहा गया है। इस मौके घर लौट रहे मरीजों ने डाक्टरी टीम का धन्यवाद भी किया। डिप्टी कमिश्नर श्रीनिवासन ने बताया कि बठिडा जिले के सरकारी अस्पताल में दाखिल दो कोरोना के मरीजों को भी शुक्रवार को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। अब जिले में कोई भी कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है और सभी 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

मास्क का प्रयोग जरूर करें : डिप्टी कमिश्नर

डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि 41 मरीज पहले ही पूरी तरह ठीक हो कर घर लौट चुके थे और केवल दो लोग ही अस्पताल में थे। वह भी आज ठीक हो कर घरों को लौट गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने जिला निवासियों से अपील की कि वह पहले की तरह सावधानियां रखें। सार्वजनिक स्थलों पर जाते समय हमेशा मास्क डालकर चले और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने बताया कि सब सही रहने पर हॉटस्पॉट इलाकों से प्रतिबंध व्यवस्था लागू होने के 21 दिन पूरे होते ही हटा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी