चाइना डोर के खिलाफ बच्चों को किया जागरूक

ब¨ठडा : सभी सक्रिय समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के समूह एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज 'आन' द्वारा जानलेवा चाइना डोर के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत स्कूलों में ब'चों को लगातार जागरूक करके शपथ दिलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 04:31 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:21 PM (IST)
चाइना डोर के खिलाफ बच्चों को किया जागरूक
चाइना डोर के खिलाफ बच्चों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा : सभी सक्रिय समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के समूह एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज 'आन' द्वारा जानलेवा चाइना डोर के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को लगातार जागरूक करके शपथ दिलाई जा रही है। आन के कोर्डिनेटर सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि इस मुहिम के तहत आर्य मॉडल हाई स्कूल में बच्चों को जागरूक करते हुए चाइना डोर के नुकसान बताए गए और डोर के न इस्तेमाल करने का उन्हें प्रण दिलवाया गया। संजीव गोयल व वीणा गर्ग ने इस अवसर पर अपील करते हुए कहा कि इन दिनों वाहन चालक धीमी गति पर अपने वाहन चलाएं ताकि जानलेवा डोर किसी का नुकसान न कर सके। अगर कहीं डोर रास्ते मे पड़ी मिले तो उसे भी एक जगह एकत्रित करके नष्ट करें ताकि किसी अन्य का नुकसान होने से बचा जा सके। इस मौके पर ¨प्रसिपल विपिन गर्ग द्वारा आन से जुड़ी संस्थाओं का इस मिशन के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जीवन ज्योति वेलफेयर कल्ब, अप्पू सोसायटी,महिला पतंजलि योग समिति, एनिमल केयर मिशन, जागो ग्राहक,नौजवान वेलफेयर सोसायटी व अन्य संस्थाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी