चाइना डोर के खिलाफ आवाज बुलंद रैली 23 को

ब¨ठडा : चाइना डोर के खिलाफ चल रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी सक्रिय संस्थाओं के समूह एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज 'आन' से जुड़ी संस्थाओं की और से ड्रेगन डोर के खिलाफ आवाज बुलंद रैली का आयोजन स्कूली ब'चों के सहयोग से किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:57 PM (IST)
चाइना डोर के खिलाफ आवाज बुलंद रैली 23 को
चाइना डोर के खिलाफ आवाज बुलंद रैली 23 को

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा : चाइना डोर के खिलाफ चल रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी सक्रिय संस्थाओं के समूह एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज 'आन' से जुड़ी संस्थाओं की और से ड्रेगन डोर के खिलाफ आवाज बुलंद रैली का आयोजन स्कूली बच्चों के सहयोग से किया जा रहा है। आन के चीफ को-आर्डिनेटर जीवा राम गोयल ने बताया कि 23 जनवरी बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे फायर ब्रिग्रेड चौक से आवाज बुलंद रैली की शुरुआत की जाएगी जिसे मुख्य मेहमान एसएसपी डाक्टर नानक ¨सह आईपीएस द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा। यह विभिन्न बाजारों से होती हुई किला गेट के पास संपन्न होगी इस रैली में स्कूली बच्चो द्वारा लोगों को चाइना डोर इस्तेमाल न करने की अपील की जाएगी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा संस्थाओं सन्दीप अग्रवाल, टेक चंद, वीणा गर्ग, केवल कृष्ण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी