बरनाला-ब¨ठडा हाईवे पर छाया अंधेरा

बरनाला ब¨ठडा हाईवे पर बंद स्ट्रीट लाइट राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी बरनाला ब¨ठडा हाईवे पर बंद स्ट्रीट लाइट राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 06:15 PM (IST)
बरनाला-ब¨ठडा हाईवे पर छाया अंधेरा
बरनाला-ब¨ठडा हाईवे पर छाया अंधेरा

संवाद सहयोगी, तपा, बरनाला : केंद्र सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए नेशनल हाईवे पर लाखों की लागत पर लगाई स्ट्रीट लाइट लोगों के लिए परेशानी बन गई है बरनाला ब¨ठडा नेशनल हाईवे पर लाखों की लागत से बनी स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण लोगों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसी हादसे का भय बना हुआ है इस रास्ते से दुकानदार, किसान सहित हजारों की संख्या में राहगीर का आना जाना लगा रहता है, परंतु लाइट बंद होने का कारण जहां लूटपाट चोरी की घटनाओं का डर बना हुआ है वही बेसहारा पशु आगे आने के कारण अंधेरे में दिखाई नहीं देते है। इस अवसर पर तपा मंडी के निवासियों दुकानदारों राहगीरों जिसमें सुखदीप ¨सह, जगराज ¨सह, सुरजीत ¨सह, जगदेव ¨सह ने बताया कि विगत दिनों से बरनाला ब¨ठडा हाइवे पर लगी स्ट्रीट लाइट बंद होने कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत दिनों ही जब वह दो पहिया वाहन पर आ रहे थे तो एकदम से काले रंग का बेसहारा पशु आगे आने से उनको हादसा होते-होते बच गया वहीं रात के समय कोई दुकानदार तो कोई किसान अपने साथ लाखों रुपए लेकर आता है ऐसे में अंधेरे का फायदा उठा चोर लुटेरे घटनाओं को अंजाम देते हैं वहीं सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इन लोगों को परेशानियों से राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी